Hina Khan Video : इस खूबसूरत हसीना ने पहनी सात स्लिट वाली ऐसी बोल्ड ड्रेस, देख हैरान रह गए लोग
Click here to read in English 👈🏿
Hina Khan Bold Look Urfi Javed Part 2 : उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कही जा सकती हैं! उर्फी जावेद अपने काम से ज्यादा अपने अतरंगी फैशन सेंस और अजीबोगरीब कपड़ों के लिए पहचानी जाती हैं और यही वजह है कि कोई और एक्ट्रेस भी अगर कपड़ों को लेकर अजीब एक्सपेरिमेंट करती हैं, तो उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी जाती है. हाल ही में, एक इवेंट के लिए 35 साल की इस फिल्म और टेलिविजन एक्ट्रेस को एक इवेंट के लिए स्पॉट किया गया और उनकी सेक्सी ब्लैक ड्रेस से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया था. ये एक्ट्रेस इस सात-आठ हाई स्लिट वाली नेट ड्रेस में लग तो बहुत सुंदर रही थीं लेकिन बोल्डनेस देख लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई! आइए देखें कि ये हसीना कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्या पहन लिया था…
इस खूबसूरत हसीना ने पहनी सात स्लिट वाली ऐसी बोल्ड ड्रेस!
अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां किसकी बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इधर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की बात हो रही है जो बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और आज भी उन्हें ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के उनके ‘अक्षरा’ किरदार के लिए याद किया जाता है. हिना खान एक इवेंट में स्पॉट हुईं जहां उनकी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस ने लाइमलाइट लूट ली!

Hina Khan को देख लोग बोले- यही है Urfi Javed Part 2!
हिना खान के इस लुक को आप करीब से, इस वीडियो में देख सकते हैं. हिना खान बेशक बहुत खूबसूरत लग रही थीं लेकिन एक्ट्रेस की बोल्डनेस ने सभी को हैरान कर दिया! हिना खान की इस ड्रेस में कम से कम साथ या आठ हाई स्लिट नजर आ रहे हैं, ड्रेस की नेकलाइन बहुत ज्यादा डीप है और एक्ट्रेस इस लुक के लिए ब्रालेस भी हैं! हिना खान की इस ड्रेस का बैक भी कम सेक्सी नहीं है! इस लुक की जहां उनके फैंस ने तरीफ की है, कई सोशल मीडिया यूजर्स को एक्ट्रेस की बोल्डनेस पसंद नहीं आई है; उन्होंने हिना खान को ‘उर्फी जावेद पार्ट 2′ (Urfi Javed Part 2) भी बुलाया है.
Source:- Zeenews