खूबसूरती में सुपरबोल्ड ईशा गुप्ता से दो कदम आगे हैं उनकी बहन, देती हैं बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर !
बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने लुक और बोल्ड ड्रेसेस की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती है| पर क्या आप जानते हैं कि ईशा गुप्ता की छोटी बहन नेहा गुप्ता खूबसूरती में ईशा गुप्ता से भी दो कदम आगे हैं | जब आप भी नेहा गुप्ता की तस्वीर देखेंगे तो यही बोलेंगे | तस्वीर देखने के लिए आप ईशा गुप्ता की लेटेस्ट पोस्ट देखे जिसमें ईशा गुप्ता अपने परिवार के साथ बहुत खुश नजर आ रही है | इस तस्वीर मे ईशा गुप्ता अपने माता-पिता और छोटी बहन नेहा गुप्ता के साथ दिख रही है | ईशा के पिता रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर और माता हाउस मेकर हैं तथा उनकी छोटी बहन फैशन डिजाइनर है |

ईशा गुप्ता की छोटी बहन नेहा गुप्ता जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर है, और खूबसूरत इतनी है कि ईशा को भी टक्कर देती है | आपको बता दें कि कुछ साल पहले नेहा ने मुंबई में अपना summer spring collection ‘गजल’ नाम से लांच किया था इस इवेंट में ईशा पीले रंग की साड़ी पहने नजर आई थी | ईशा गुप्ता के लेटेस्ट पोस्ट को देखकर आपको पता चल गया होगा कि उनकी छोटी बहन कितनी सुंदर है, इस तस्वीर में नेहा गुप्ता काले रंग का वन पीस पहने हुए है, नेहा गुप्ता के इस तस्वीर को देखकर और उनके प्रोफेशन को जानकर आप समझ ही गये होगें कि वह कितनी स्टाइलिश है |
इस पोस्ट से पहले भी ईशा गुप्ता ने अपने परिवार के साथ की तस्वीर शेयर की थी जिसमें ईशा हल्के रंग की साड़ी में नजर आ रही थी और उनकी छोटी बहन लाल रंग के कुर्ते के साथ लाल रंग की लॉन्ग स्कर्ट में दिखी | कुछ दिन पहले नेहा गुप्ता के जन्मदिन पर ईशा गुप्ता ने अपनी बहन के साथ बचपन की तस्वीर शेयर की और एक प्यारा संदेश भी लिखा |
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा था ‘जन्मदिन मुबारक हो सबसे सुंदर व्यक्ति को. इतने साल में आपने अपनी आंखें खोलना सीखा और मैंने मुस्कुराना सीखा. मेरी दुआ है कि आप हमेशा खुश रहें. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, तुम्हें पाकर धन्य हूं.’