मनोरंजनवीडियोहरियाणवी डांसर

Haryanvi Dance Video : मोनिका स्टेज पर बन गईं लैला ! बिल्कुल टाइट ठुमकों से बूढ़ों के दिलों पर चला रहीं बुलडोजर

यूं तो हरियाणवी गाने किसे पसंद नहीं आते हैं लेकिन अब हरियाणवी गानों का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर जगह आपको यह सॉन्ग सुनने और देखने को मिल जाएंगे ऐसे में अगर बात की जाए हरियाणवी डांसर की तो वह भी आपको हर जगह देखने को मिल जाएंगी. लोग इन पर अपना दिल हारने को तैयार बैठे रहते हैं. जैसे ही यह स्टेज  पर आती हैं लोग इनकी एक झलक पाने के लिए बवाल मचा देते हैं.

Monica becomes Laila on stage
मोनिका स्टेज पर बन गईं लैला

ऐसे में ही एक हरयाणवी डांसर है जिनका नाम है मोनिका चौधरी इनका डांस पब्लिक के दिलों पर हमेशा से ही राज करता है. लोगों के दिलों में यह लैला बनकर समा चुकी है. वहीं इन दिनों मोनिका चौधरी का डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है कि क्योंकि वह स्टेज पर सनी लियोनी के गाने पर लैला बन गई हैं. साथ ही वह बिल्कुल टाइट ठुमकों से बूढ़ों के दिलों पर बुलडोजर चला रही हैं. इंटरनेट पर बवाल मचा रहे इस वीडियो में मोनिका चौधरी उजला और हरे रंग का सूट पहने हुए हैं और वह इसमें काफी सुंदर भी लग रही हैं.

अभिनेत्री के ऊप्स मोमेंट्स …

मोनिका चौधरी स्टेज पर अपने जलवे बिखेर रही हैं इस दौरान लैला में लैला गाने पर गजब ठुमके लगा रहे हैं लोग इन के वीडियो को बार-बार देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इनके डांस स्टेप इतने अच्छे हैं कि लोग इनको कॉपी भी कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि इस वीडियो को MBC DANCE COMPETITIONE ने यूट्यूब के पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा इन वीडियो पर लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं ‘मोनिका चौधरी तो मेरी फेवरेट है’.