Harshika Poonacha Romance : Pawan Singh ने Harshika Poonacha को पलग पर ऐसी अवस्था में देख खोया अपना आपा
भोजपुरी सिनेमा में यूं तो एक से बढ़कर एक कलाकार है जिन्हें लोग देखना काफी पसंद करते हैं लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री के दबंग खान यानी कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। ऐसे में वह सभी के द्वारा पसंद किए जाते हैं और लोग इनकी एक्टिंग और सिंगिंग दोनों को ही पसंद करते हैं।
Bhojpuri Dance के सभी वीडियो यहाँ देखिए 👈
ऐसे में इनका कोई भी गाना जब सोशल मीडिया पर आता है तो वह जमकर ट्रेंड करता है पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के काफी सीनियर स्टार है उनका एक गाना हर्षिका पूनच्चा के साथ वायरल हो रहा है जिसे लोग बार-बार सर्च करके देख रहे हैं। गाने के अंदर हर्षिका और पवन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
इस गाने में देखा जा सकता है कि हर्षिका पूनच्चा ने काली साड़ी पहनी है और वह बिस्तर पर पड़ी हुई है। तभी पवन सिंह गेट खोल कर आते हैं और हर्षिका पूनच्चा पर टूट पड़ते हैं। ऐसे में दोनों के बोल्ड और इंटिमेट सीन काफी वायरल हो रहे हैं।दोनों का रोमांस लोगों की सांसें थमने पर मजबूर कर रहा है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी काफी जबरदस्त लग रही है। लोग उनके रोमांस को देखकर उन्हें सच का पति पत्नी मान रहे हैं।
इस गाने का नाम है ‘प्यार करीले पलंग पर ढाई के’ Pyar Karela Palang pe Dhai ke। इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। इस गाने को अब तक 48 लाख लोगों ने देख लिया है। इसके साथ ही इस गाने को 40 हजार से ज्यादा लाइक है। यह गाना अभी कुछ महीने पहले ही रफ्तार हिट चैनल पर अपलोड किया गया है।
ये गाना लोगों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है दोनों का रोमांटिक अंदाज लोगों को मदहोश कर रहा है। पवन सिंह तमाम निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं और कई सारी एक्ट्रेसेस के साथ अपनी जोड़ी बना चुके हैं.उन्हें काम करते-करते एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। लोग उनकी स्टाइल और एक्शन के बड़े दीवाने हैं।