हंसिका मोटवानी ने जल्दी जवान होने के लिए लगवाया था ये इंजेक्शन…
बॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी कभी अपने कॅरियर को बतौर बाल कलाकार के रूप में शुरू करने वाली आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हंसिका की गिनती बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस में होती है। हंसिका सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि इसके साथ ही साउथ इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम बन चुकी है।

मालूम हो की हंसिका ने अपने करियर की शुरुआतसाल 2003 में टीवी की सबसे मशहूर सीरियल शाका लका बूम बूम से की थी।इसके साथ ही, अभियनय की दुनिया में अपना पहला कदम भी रखा था।हंसिका ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में काफी ज्यादा काम किया है और यह इन फिल्मों के वजह काफी फेमस भी हैं। हंसिका ने फिल्म कोई मिल गया से बॉलीवुड की तरफ कदम रखा था जिसमें इनके साथ बॉलीवुड के मशहूर हीरो ऋतिक रोशन भी मौजूद थे।

इसके बाद साल 2007 में हिमेश रेशमिया की फिल्म आप का सुरूर में बतौर लीड एक्ट्रेस के रूप में नज़र आई थी। यह फिल्म उस समय की काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। गौरतलब, है कि हंसिका से जुड़ी एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है जिसको हंसिका सामने से कभी नही बताती हैं।

दरअसल, लोग ऐसा कहते हैं कि हंसिका की मां एक त्वचा विशेषज्ञ हैं और हंसिका के अचानक से जवान होने का कारण उनकी मां है। उनकी मां ने उनको हार्मोनल इंजेक्शन लगाया था इसके बाद से हंसिका अचानक से बड़ी होने लगी। सोशल मीडिया पर उन दिनों हंसिका की ऐसी ही खबरें छाई रहती थी।

हालांकि, इस बारे में हंसिका ने कभी भी खुलकर बात नहीं की, इस बात की क्या सच्चाई है असल मायने में किसी को नहीं पता है। इस बात में कितना दम है यह तो सिर्फ हंसिका ही बता सकती हैं, लेकिन आज तक हंसिका ने हॉर्मोलन इंजेक्शन देने को लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया है, इसलिए अब यह दिलचस्प बात किस्सा ही बना हुआ। मालूम हो कि हंसिका हमेशा से ही कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रही हैं।
दरअसल, हंसिका का एक बाथरूम MMS लीक हुआ था, वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। वीडिओ पर हंसिका ने बोला था कि यह वीडियो रेप से भी ज्यादा बत्तर है, लेकिन हंसिका इन सब चीजों की वजह से कभी भी हंसिका टूटी नहीं और उन्होंने लगातार अपने करियर पर ध्यान दिया।