Haj Yatra 2023 : शुरू हो चुका है हज यात्रा का आवेदन, तैयारी करने से पहले जान लें यहां से जुड़े जरूरी नियम

Haj Yatra 2023: मुस्लिम की आस्था से जुड़े पवित्र महीना रमजान की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इस पूरे माह मुस्लिम पूरी श्रद्धा के साथ रोजा रखते हैं और रमाजन के आखिर में ईद की खुशी के साथ इस पर्व का समापन होता है. वहीं, मुस्लिम की हज यात्रा को भी बेहद शुभ पवित्र माना गया है. हज पर जाने के लिए लोगों को कई महीने इंतजार करना पड़ता है. बता दें कि हज यात्रा पर जाने के लिए 10 फरवरी से आवेदन फॉर्म निकल चुके हैं और आप भी रजिस्ट्रेशन करवा कर जा सकते हैं.

राजनीति की खबरें यहाँ पढ़े 👈

जानें कब से शुरू हो रही है हज यात्रा

इस्लामी कैलेंडर के अनुसार 12वें और आखिरी महीने धू-अल-हिज्जा के 8वें दिन से हज यात्र का आरंभ होता है. बता दें कि इस साल हज यात्रा की शुरुआत 26 जून से होगी और 1 जुलाई तक चलेगी. बता दें कि कोरोना काल में दो साल लगतार हज यात्रा को बंद कर दिया गया था और अब पिछले साल साऊदी अरब ने हज यात्रा के लिए विदेशी यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन इस साल इस बैन को हटा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें..  PM Scheme : मोदी सरकार ने दी लोगों को बड़ी सौगात, इन स्कीम से जनता को मिल रहा लाखों का फायदा

हज यात्रा के आवेदन के लिए जरूर चीजें

Haj Yatra 2023
शुरू हो चुका है हज यात्रा का आवेदन

अगर आप भी हज पर जाना चाहते हैं,तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, जो कि एकदम फ्री होता है. यहां पर आवेदन करने से पहले जान लें कि आपके पास कोविड 19 वैक्सीन का सर्टीफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही पासपोर्ट, सफेद बैंकग्राउंड के साथ लेटेस्ट फोटो, कैंसिल चैक, ऐड्रैस प्रूफ की कॉफी भी फॉर्म के साथ अपलोड की जाएगी. ऐसे में जब भी आप आवेदन के लिए जाएं तो इन सभी चीजों को साथ में ही रखें. 

Source:-zeenews

इस तरह की खबरें और पढ़े 👇

Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा