Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein : विराट और पाखी का तलाक कराएंगी भवानी काकू, सत्या के परिवार का खुलेगा पुराना राज

Click here to read in English 👈🏿

टीवी जगत के धमाकेदार सीरियल गुम है किसी के प्यार में‘ में इन दिनों दर्शकों को काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। उन्हीं ट्विस्ट एंड टर्न्स में से एक ट्विस्ट के जरिए अब शो में आने वाला ट्रैक दिखाया जाएगा कि पाखी एक फिर से विनायक के दिमाग में जहर घोलने की कोशिश करती है।

टीवी सीरियल की खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

वहीं भवानी काकू विराट को सई का हाथ थामने की सलाह देती हैं। दरअसल स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल गुम है किसी के प्यार में‘ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर आने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाए हुए है। 

इसी कड़ी में डॉक्टर सत्या का ट्रैक आने के बाद से ‘गुम है किसी के प्यार में‘ की कहानी में लगातार दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड भी आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में‘ में देखने को मिला कि डॉक्टर सत्या साबित कर देते हैं कि पाखी ने जलन में आकर सई द्वारा की गई सर्जरी पर केस किया है।

कोर्ट में पत्रलेखा केस हार जाती है और सई का करियर बच जाता है। हालांकि ‘गुम है किसी के प्यार मेंसीरियल का एपिसोड इसी मोड़ पर खत्म नहीं होता हैं। आगे सीरियल में दिखाया जाता है कि विराट काकू से बताएगा कि वह सई और बच्चों को अपने से दूर होते नहीं देख सकता है। ऐसे में भवानी काकू विराट को सलाह देती हैं कि वह पाखी संग अपना रिश्ता तोड़ दे और कहती हैं, “कई बार रिश्ते गले का फंदा बन जाते हैं, उन्हें तोड़ना ही बेहतर है।” 

आगे काकू, विराट को समझाती हैं कि वह सई, पाखी और खुद के साथ नाइंसाफी कर रहा है। भवानी, विराट को सलाह देती हैं कि वह पाखी को साफ-साफ बता दे कि तेरे मन में उसके लिए कुछ नहीं है। वहीं सई विनायक से बात कर ही रही होती है कि वहां पत्रलेखा आ जाती है। वह विनायक से कहती है कि सई ने उसकी सबसे कीमती चीज छीन ली।

ये बात सुनकर वीनू गुस्से में लाल हो जाता है और वहां से चला जाता है। हालांकि विराट उसे समझाने की कोशिश करता है कि सई ने ऐसा कुछ नहीं किया है। लेकिन वीनू बात नहीं सुनता और कहता है कि मम्मा कभी झूठ नहीं बोलतीं। वह विराट से भी सवाल करता है कि आप उनके पति तो आपको उनका ख्याल रखना चाहिए, उनका साथ देना चाहिए। 

गुम है किसी के प्यार में‘ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। आगे सीरियल में दिखाया जाता है कि सत्या का परिवार उसपर शादी का दबाव बनाता है और उसे अलग-अलग लड़कियों की फोटोज दिखाता है।

यहां तक कि वह सत्या को सई की भी फोटो देता है, लेकिन सत्या गुस्से में उठकर चला जाता है। ऐसे में सत्या की आई कहती है, “हम नहीं चाहते कि सत्या की जिंदगी हमारे जैसी हो। एक बार शख्स ने अकेलेपन को जीवनसाथी बना लिया तो उसकी जिंदगी बदतर हो जाती है।

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein
विराट और पाखी का तलाक कराएंगी भवानी काकू

दरअसल सत्या की आई ऐसा इसलिए कहती हैं क्योंकि सत्या के परिवार में सभी महिलाएं लावणी डांसर होती हैं। सब अकेलेपन से जूझ रही होती हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं। सत्या की हालत देख उसकी मावशी कहती है, “महफिल में नाचने वालियों के लिए तालियां खूब बजती हैं, लेकिन उन्हें घर में कोई नहीं देखना चाहता। स्टेज पर सब हमारा हाथ थामना चाहते हैं, लेकिन असल जिंदगी में कोई हमें नहीं चाहता।”

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी