शादीशुदा गोविन्दा को ग़लत हालत में रानी मुखर्जी के साथ पकड़ा था पत्नी ने,गोविन्दा की पत्नी ने छोड़ दिया था घर

नंबर वन बॉलीवुड कॉमेडी सीरीज के हीरो गोविंदा, बॉलीवुड की दुनिया के हीरो नंबर वन गोविंदा, यह नाम बॉलीवुड दुनिया का बहुत बड़ा नाम है| हर जेनरेशन के लोगों गोविंदा को पसंद करते हैं| अपने बॉलीवुड कैरियर में गोविंदा ने बहुत कुछ कमाया है नाम, शोहरत,इज्जत,दर्शकों का प्यार सब कुछ, बोला जाता है कि गोविंदा के जैसा हीरो पूरे फिल्मी जगत में कोई नहीं होगा|

ऐसा इसलिए कहा जाता है कि गोविंदा ने अपने कैरियर में हर तरह की फिल्में की है अपनी कॉमेडी से सबको हंसाया भी और इमोशनल फिल्मों से रुलाया भी गोविंदा ने एक्शन भी किया और रोमांटिक फिल्में भी की इसी के साथ साथ गोविंदा एक बहुत अच्छे डांसर भी है डांस करते समय उनके चेहरे के एक्सप्रेशन के सभी दीवाने हैं,बोला जाता है कि गोविंदा अपने हाथ-पैरों के साथ-साथ अपने चेहरे से भी डांस करते हैं|अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो गोविंदा एक पावर पैक परफॉर्मर है|

शादीशुदा गोविन्दा को ग़लत हालत में रानी मुखर्जी के साथ पकड़ा था पत्नी ने,  गोविन्दा की पत्नी ने छोड़ दिया था घर - The Gyan Tv

जिन्हें आज के समय में हर कोई जानता है और पसंद भी करता है| गोविंद आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं, ऐसा इसलिए कि गोविंदा के कुछ अनकहे अनसुने किस्से से पर्दा हटा है| कहा जाता है कि, गोविंदा को बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ बहुत ही गलत अवस्था में देखा जा चुका है| और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी जिस वजह से गोविंदा की पत्नी सुनीता ने रानी मुखर्जी को बहुत कुछ भला बुरा कहा|

इस किस्से पर गौर करते है,और आपको इसके बारे में तोडा विस्तार से बताते हैं, साथ ही साथ गोविंदा और रानी मुखर्जी की प्रेम कहानी पर भी प्रकाश डालते हैं|बहुत सारी फिल्में साथ-साथ करने के कारण गोविंदा रानी मुखर्जी एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे इन दोनों को चाहने वाले को भी इनकी जोड़ी काफी पसंद आती थी,इस वजह से इनकी फिल्में काफी हिट भी होती थी|

शादीशुदा गोविन्दा को ग़लत हालत में रानी मुखर्जी के साथ पकड़ा था पत्नी ने,  गोविन्दा की पत्नी ने छोड़ दिया था घर - The Gyan Tv

शादीशुदा होने के बावजूद भी गोविंदा का दिल रानी मुखर्जी पर आ गया था एक समय ऐसा भी आया कि गोविंदा रानी मुखर्जी के फ्लैट में काफी समय बिताने लगे और एक दिन दोनों को रानी मुखर्जी के घर में गलत अवस्था में देखा गया| और कुछ तस्वीरें वायरल भी हुई दोनों के रिश्ते के बारे में बहुत बातें होने लगी और जब यह तस्वीरें गोविंदा की पत्नी सुनीता के सामने आई तो उन्होंने कुछ ऐसा किया कि फिर कभी भी गोविंदा और रानी मुखर्जी को साथ नहीं देखा गया| जानते हैं कि गोविंदा की पत्नी ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए क्या किया| बॉलीवुड में कितनी जोडियां है जो पर्दे पर आते हैं तो लगता है जैसे यह एक दूसरे के लिए ही बने हैं इसलिए जब इनकी फिल्में आती हैं तो सुपर हिट हो जाती है|

पर असल जिंदगी में यह सभी जोडी में से बहुत कम जोडी ऐसी होती है जिन्होंने असल जिंदगी में भी शादी की हो|, बताया जाता है कि गोविंदा रानी मुखर्जी एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे पर जब गोविंदा की पत्नी को यह बात पता चली तो उन्होंने रानी मुखर्जी को बहुत कुछ भला बुरा कहा और अपने पति से दूर रहने की हिदायत दे दी|जिस वजह से वे फिर कभी साथ नहीं दिखें|

Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं
Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं