नौकरानी के कपड़े उतरवाए, पीटा, फिर बनाया वीडियो… स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस पर हैवानियत का आरोप

मुंबई के वर्शोवा इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपका भी खून खौल उठेगा ।इस इलाके से एक नाबालिक नौकरानी के साथ बदसलूकी का केस सामने आया है। आरोप लगाए गए हैं कि नौकरानी के काम पूरा ना कर पाने की वजह से उसके साथ कपड़े उतरवाकर बदसलूकी और मारपीट भी की गई। जिस महिला पे यह आरोप है वह एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है और फ्लैट में अकेले ही रहती है। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले मामले कि जांच शुरू कर दी है।

(प्रतीकात्मक फोटो)
strugling actress

पुलिस ने बताया कि महिला को जानकारी थी कि लड़की नाबालिक है इसके बावजूद उसे काम पर रखा । लड़की ने बयान दिया कि ये पहली बार नहीं है । कई बार उसे यह कह कर पीटा गया है कि वो सही से काम नहीं करती।

नंगे करके खींची तस्वीरें

लड़की ने बयान दिया है कि सोमवार को जब उसे काम करते थोड़ा लेट हो गया तो उसके साथ मार पीट की गई , उसके कपड़े उतरवाकर उसका वीडियो भी बनाया गया। जब पीड़िता कि बहन ने शरीर पर चोट के निशान देखे तब पीड़िता ने सारी कहानी बताई जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

महिला हिरासत में

पुलिस ने आरोपित महिला को धारा 326,354 b, और 504 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। उसे सोमवार तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा । इस घटना के बाद नाबालिक काफी डर गई है।

Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं
Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं