Gori Nagori News: गोरी नागोरी बता रही है अपनी आपबीती, बहन की शादी में हो गई जमकर लड़ाई
बिग बॉस 16 के सीजन में धमाल मचाने वाली हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हरियाणा की शकीरा कही जाने वाली डांसर गोरी नागोरी 22 मई को अपनी बड़ी बहन की शादी में अजमेर के किशनगढ़ गई थी।
Haryanvi Dancer के सभी वीडियो यहाँ देखिए 👈
इस दौरान उनके साथ बुरी तरीके से मारपीट भी हुई। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता जा रहा है।उसमें उन्होंने अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार की कहानी को सुनाते हुए कहा कि जब इसकी शिकायत करने वो पुलिस के पास गई तो पुलिस वालों ने अपने साथ सेल्फी लेकर उन्हें वापस भेज दिया।
मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार गोरी नागोरी की बड़ी बहन की शादी अजमेर में थी और वहां पर उन्होंने एक निजी होटल में शादी का कार्यक्रम भी आयोजित किया था। इस दौरान गोरी नागोरी अपने मैनेजर और अन्य साथियों के साथ अजमेर पहुंची।जहां किसी बात को लेकर उनका अपने जीजा जावेद हुसैन के साथ झगड़ा हो गया और यह मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
इसके बाद गोरी नागोरी ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें वह दिखा रही है कि उनके जीजा उनके साथ किस तरीके से बदतमीजी कर रहे हैं और वह यह भी बता रही है कि उन्हें बाल खींच कर पीटा गया है और उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं। उनका मैनेजर भी घायल हुआ है और उनके बाउंसर का सर फट गया है।
अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार को लेकर अब गोरी पुलिस वालों से भी नाराज हैं। गोरी नागोरी का कहना है कि पुलिस द्वारा मदद ना मिलने पर उन्होंने मजबूरी में यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद मांगी है।