Gori Nagori Dance Video: सफेद सूट में हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी लग रही है एकदम परी, दिखाएं ऐसे जलवे लोग हो गए घायल
राजस्थान में शकीरा के नाम से फेमस गोरी नागोरी को आजकल घर घर पहचाना जाता है। जब से इन्होंने बिग बॉस में एंट्री ली थी तब से लोग इनको जानने लगे हैं।आज गोरी नागोरी किसी की पहचान की मोहताज नहीं है।
Haryanvi Dancer के सभी वीडियो यहाँ देखिए 👈
हरियाणवी गानों का नाम लेते ही सब के दिमाग में पहला नाम सपना चौधरी का ही आता है लेकिन आज सपना चौधरी को भी गोरी नागोरी ने पीछे छोड़ दिया है। लोग इनके वीडियोस को खूब पसंद करते हैं। वही आए दिन इनके फैंस बढ़ते ही जा रहे हैं।लोग इनके बोल्ड और कमाल के डांस को देखकर इन पर लट्टू हो जाते हैं।
यह जब भी कोई स्टेज शो करती हैं तो लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। ऐसे में गोरी नागोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सफेद सूट पहना हुआ है।वह जिस गाने पर डांस कर रही है।उस गाने के बोल हैं ‘कुर्ती यह गीली गीली पर‘ ।इस गाने पर गोरी जबरदस्त ठुमके लगा रही है और वह बेहद सुंदर भी लग रही हैं। लोग इनको हमेशा सर्च करते हुए आपको दिखाई दे जाएंगे। ऐसे में यह सोशल मीडिया पर भी अपनी पकड़ बनाए रखी है।
गोरी नागोरी जिस भी प्रोग्राम में जाती हैं वहां चार चांद लगा देती हैं। इनकी वजह से सोशल मीडिया का पारा भी हमेशा बड़ा रहता है। इनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उस पर से लोग अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं।
आपको बता दें कि जब गोरी नागोरी बिग बॉस में आई थी तो उन्होंने वहां पर भी काफी धूम मचाई थी। लोग इनको देखना पसंद करते थे। हालांकि गोरी नागोरी इस शो से बाहर हो गई थी लेकिन फिर भी इस शो के जरिए वह घर-घर मशहूर हो गई थी और इसके बाद उनका करियर का ग्राफ भी ऊंचाइयों को छूने लगा था।