GOLD 2023 : महंगा होने के बावजूद पूरी हो सकती है सोना खरीदने की इच्छा, जानिए कैसे ?

GOLD 2023 : 4 फरवरी को आए यूनियन बजट 2023 में सोना, चांदी और प्लेटिनम जैसे तमाम महंगे सामानों के नाम शामिल हैं। ऐसे में वेडिंग सीजन की खूबसूरती पर इसका साफ असर पड़ेगा। जिनके घर नई नवेली दुल्हन आने वाली है और जिन माता-पिता को अपनी बेटी की विदाई करनी है, वे अब इस दुविधा में हैं कि बेटी को क्या गिफ्ट करें।

जाहिर है, भारत में शादियों में सोने के गहनों को सबसे शुभ माना जाता है। शादी के समय माता-पिता अपनी बेटी को सोने के गहने वरदान में देते हैं और ससुराल वाले भी दुल्हन को सोने के गहने उपहार में देते हैं।

gold silver updates
महंगा होने के बावजूद पूरी हो सकती है सोना खरीदने की इच्छा

यह न केवल सही जगह पर पैसा लगाने का एक तरीका है, बल्कि महिलाओं को गहनों के प्रति उनके जुनून को पूरा करने में भी मदद करता है। ऐसे में जब सोना महंगा हो गया है तो हर कोई सोच रहा है कि अब सोने के गहने खरीदने से पहले कई बार जेब ढीली करनी पड़ती है. हालांकि आप अन्य विकल्पों के साथ भी सोने के आभूषण पहनने की अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वो विकल्प क्या हैं।

इसे भी पढ़ें..  Gold Price Today : सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, सस्ता हो गया गोल्ड, चेक करें 10 ग्राम का भाव

GOLD 2023 : सोने के गहने

गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी के बारे में आपने कई बार सुना होगा। इसे 1 ग्राम ज्वेलरी के नाम से भी जाना जाता है। ये आभूषण ठोस धातु से बने होते हैं और 1 ग्राम सोने में पॉलिश किए जाते हैं। इसमें सोने की पॉलिश की बहुत महीन परत होती है।

GOLD 2023 : महंगा होने के बावजूद पूरी हो सकती है सोना खरीदने की इच्छा, जानिए कैसे ?
महंगा होने के बावजूद पूरी हो सकती है सोना खरीदने की इच्छा

गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी में आपको हर तरह की ज्वैलरी मिल जाएगी, इसे देखकर कोई भी नहीं बता पाएगा कि यह सोना नहीं है। आप जो भारी सेट लेंगे उसके लिए आपको भुगतान करना होगा। इस ज्वैलरी की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसकी पॉलिश कुछ समय बाद फीकी पड़ जाती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप गहनों पर फिर से सोने की पॉलिश करवा सकते हैं।

GOLD 2023 : चांदी पर सोने की पॉलिश

इस तरह के सोने के गहनों को सिंदूरी सोने के गहने भी कहा जाता है। इस तरह के गहने आप किसी भी अच्छे ज्वेलरी स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं, जहां चांदी के गहने मिलते हैं। इस तरह के गहने ठोस चांदी से बने होते हैं और सोने की पॉलिश की मोटी परत से ढके होते हैं। यह परत 10 कैरेट सोने की है। यह परत 2.5 माइक्रॉन की होती है।

इसे भी पढ़ें..  Gold-Silver Price : सोने और चांदी में फ‍िर आई तेजी, महंगा हो गया गोल्‍ड ये है आज का रेट

चांदी पर सोने की पॉलिश कुछ समय बाद फीकी पड़ने लगती है। अगर आप इस तरह की ज्वैलरी को किसी खास मौके पर ही पहनती हैं तो इसकी पॉलिश लंबे समय तक चलती है। ऐसे गहनों को आप हमेशा मलमल के कपड़े में बांधकर रखें ताकि पॉलिश फीकी न पड़े और गहने काले न पड़ें। आपको इसे परफ्यूम आदि से भी दूर रखना चाहिए।

GOLD 2023 : सोने से भरे गहने

नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सोने की धातु से भरा हुआ है। इसमें 5 से 10 फीसदी सोना होने को आप ऐसे समझ सकते हैं। इस प्रकार के गहनों को भी सोने या धातु के साथ मोटी पॉलिश के साथ मिश्रित सोने से भरा और तैयार किया जाता है। (कहां से खरीदें शुद्ध सोना)

इस तरह की ज्वैलरी अगर सही तरीके से मेंटेन की जाए तो 10 से 20 साल तक खराब नहीं होती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी रीसेल वैल्यू भी होती है। जब भी आपका मन भरा हो, आप उसे बेच सकते हैं या गहनों के बदले कुछ कीमत चुकाकर नए गहने भी खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें..  Gold Price Today : सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, सस्ता हो गया गोल्ड, चेक करें 10 ग्राम का भाव

Source : hurdangnews

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani