शाहरुख खान की इस आदत से परेशान हो गई थीं गौरी खान, करने लगीं चिंता, किंग खान ने कहा- तुम तो मुझे…

मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान लंबे वक्त से साथ है. दोनों शादी से पहले लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं. दोनों बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में एक हैं. दोनों साथ रहते हुए लगभग 31 साल हो गए हैं. इन सालों में दोनों ने एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनकर काम किया है. दोनों के तीन बच्चे- सुहाना खान, आर्यन खान और अवराम खान हैं. खान परिवार पूरी तरह से खुश हैं. ‘पठान’ (Pathaan) की सक्सेस ने पूरी फैमिली को गदगद किया हुआ है. सभी इसे एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में शाहरुख फोन पर गौरी से बात कर रहे हैं.

शाहरुख खान फोन पर ही अपने स्लीपिंग पैटर्न, आर्थिक तंगी, उम्र और शॉपिंग बंद करने से जुड़ी बातें कर रहे हैं. यह वीडियो लगभग 14 साल पुराना है. तब शाहरुख खान 44 साल के थे. शाहरुख उस वक्त भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर थे. वायरल वीडियो एक फिल्म के सेट का है. शाहरुख खान सेट पर बैठे हुए गौरी से बात कर रहे हैं. उनके पास करण जौहर भी खड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें..  Roshni Walia Photos : रोशनी वालिया संग पार्टी करते दिखे आर्यन खान हो गए ट्रोल, यूजर्स बोले- किस बात का है एटीट्यूड
Gauri Khan was troubled by this habit of Shahrukh Khan
शाहरुख खान की इस आदत से परेशान हो गई थीं गौरी खान, करने लगीं चिंता, किंग खान ने कहा- तुम तो मुझे…

शाहरुख खान कॉल पर कहते हैं, “यार गौरी (Gauri Khan) तू छोड़ दे ना.. तेरे लिए बेटर है. कई सालों से हम मेरे सोने की तरीके पर बात कर रहे हैं. तू रिलैक्स कर या. मैं इतना तो कर लूंगा.. मैं 44 साल का हूं. मैं इसे हैंडल कर लूंगा.” इतने में करण जौहर कुछ कहते हैं.

शाहरुख खान फिर कॉल पर कहते हैं,”करण का कहना है कि तुम्हारी चिंता फेक है. देखो तुम मेरी आर्थिक स्थिति को समझती हो. तुम अपनी शॉपिंग बंद कर दो.” शाहरुख के इस वायरल वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. उन्हों गौरी के व्यवहार की तारीफ की. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “शाहरुख सर, गौरी मैम को आपकी सच में चिंता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वो आपसे प्यार करती हैं.”

करण जौहर को यूजर्स ने लिया आड़े हाथ

इसे भी पढ़ें..  Kajol Devgan Pregnant : काजोल हैं 8 महीने से प्रग्नेंट! पति Ajay Devgn आये खूब खुश, एक्टर बोले – पता नहीं यार ये कब और कैसे…

वहीं, कुछ लोगों ने करण जौहर को आड़े हाथ लिया और उन्हें लोगों का रिश्ता तोड़ने वाला बताया. किसी यूजर ने उन्हें कपल के बीच झगड़ा करवाने वाला कहा. खैर, जो भी शाहरुख खान और गौरी के बात करने के तरीके को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपने नोटिस किया, शाहरुख खान सिर्फ गौरी को तू करके बोलते हैं, बाकि सब लेडीज को आप करके बोलते हैं.”

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani