मनोरंजन

अब गौरी ‘खान’ को याद आया हिंदुत्व, बेटा के लिए माँ दुर्गा के नाम छोड़ा चीनी और मिठाई।

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख खान और गौरी खान काफी ज्यादा परेशान लग रहे हैं. शाहरुख और गौरी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि उनके बेटे जल्द से जल्द जेल से छूट जाए लेकिन उनकी हर खुशी फेल होती नजर आ रही है.

एनसीबी लगातार कई तरह के सबूत पेश कर रहा है जिसके कारण शाहरुख खान के बेटे की रिहाई नहीं हो पा रही है. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि गौरी खान ने अपने बेटे की रिहाई के लिए मन्नत मांग के रखा है.

इस नवरात्रि गौरी खान ने माता रानी की पूजन की है और माता रानी से मन्नत मांग रही है कि उनका बेटा जल्द से जल्द जेल से छूट जाए. गौरी खान ने चीनी और मिठाइयों से भी दूरी बना ली है.

आपको बता दें कि शाहरुख खान लगातार अपने बेटे को जेल से छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी हर तरकीब फेल होती नजर आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन खान को 20 अक्टूबर तक जेल में रहना पड़ सकता है.

बता दें कि आर्यन खान की जमानत याचिका पर गुरूवार को सुनाई के बाद मुंबई की एक विशेष अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, बताया जा रहा है कि आर्यन खान अभी 20 तारीख तक जेल में ही रहना पड़ेगा.