गंभीर का सिद्धू वार – बेटे को सीमा पर भेजो , फिर आतंकवादी देश के प्रमुख को बड़ा भाई बुलाओ

नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर परियोजना के सीईओ से बातचीत के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया कि वो विवादों से घिर गए । उन्होंने 20 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा के दौरान खान को अपना बड़ा भाई कहा । सिद्धू ने कहा कि इमरान खान ने उन्हे बहुत प्यार दिया। इस बयान के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने उनकी खूब खिचाई की। गौतम ने ट्वीट कर कहा कि पहले अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजो , फिर आतंकवादी देश के प्रमुख को बड़ा भाई बुलाओ।

gautam gambhir

आपको बता दें कि ना केवल गौतम गंभीर बल्कि आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के चहिते सिद्धू पाकिस्तान के प्रधान मंत्री को अपना बड़ा भाई कहते हैं। पिछली बार उन्होंने पाकिस्तान के जेनरल बाजवा को गले से भी लगाया था और सेना प्रमुख की प्रशंशा भी की थी। क्या यह कोई ताजुब की बात नहीं है कि गांधी भाई बहनों को अनुभवी अमरिंदर सिंह की जगह पर सिद्धू पसंद आते है।
सिद्धू ने अपने खिलाफ इन सारी कमेंट को बेबुनियाद बता यह कहा कि भाजपा जो चाहती है , उन्हे कहने दिया जाए।

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में