गंभीर का सिद्धू वार – बेटे को सीमा पर भेजो , फिर आतंकवादी देश के प्रमुख को बड़ा भाई बुलाओ
नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर परियोजना के सीईओ से बातचीत के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया कि वो विवादों से घिर गए । उन्होंने 20 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा के दौरान खान को अपना बड़ा भाई कहा । सिद्धू ने कहा कि इमरान खान ने उन्हे बहुत प्यार दिया। इस बयान के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने उनकी खूब खिचाई की। गौतम ने ट्वीट कर कहा कि पहले अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजो , फिर आतंकवादी देश के प्रमुख को बड़ा भाई बुलाओ।

आपको बता दें कि ना केवल गौतम गंभीर बल्कि आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के चहिते सिद्धू पाकिस्तान के प्रधान मंत्री को अपना बड़ा भाई कहते हैं। पिछली बार उन्होंने पाकिस्तान के जेनरल बाजवा को गले से भी लगाया था और सेना प्रमुख की प्रशंशा भी की थी। क्या यह कोई ताजुब की बात नहीं है कि गांधी भाई बहनों को अनुभवी अमरिंदर सिंह की जगह पर सिद्धू पसंद आते है।
सिद्धू ने अपने खिलाफ इन सारी कमेंट को बेबुनियाद बता यह कहा कि भाजपा जो चाहती है , उन्हे कहने दिया जाए।