बहरीन के प्रिंस से लेकर सलमान खान तक, इन बड़ी हस्तियों के साथ रहा जैकलिन फर्नांडीस का अफेयर
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्री की वजह से खबरों मे है। पिछले दिनों ही ईडी (ed) ने पूछताछ के लिए जैकलीन को समन भेजा था। इसी बीच एक्ट्रेस कि सुकेश चंद्रशेखर के साथ की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी।
जैकलीन ने पूछताछ में बताया था कि वो आरोपी सुकेश और उनकी पत्नी लीना से किसी तरह से नहीं जुड़ी हैं। लेकिन उनकी तस्वीर सामने आने के बाद लोग बातें कर रहे हैं कि जैकलीन सुकेश को डेट कर रहीं थीं। इन खबरों के बीच आज जैकलीन के उन अफेयर्स के बारे में बताते हैं जो काफी पॉप्यूलर रहे ।

सलमान खान और जैकलीन के बारे में भी लंबे वक़्त से बातें की का रही है। उन्होंने साल 2014 में आईं फिल्म किक में एक साथ काम किया था। इसके बाद ही उनके अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में थीं। पर जैकलीन कहती हैं की सलमान सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं इसके अलावा उनके बीच कुछ भी नहीं है।

वहीं एक्ट्रेस का नाम रणवीर कपूर के साथ भी जुड़ चुका है। खबरों की माने तो 2016 में कटरीना और रणवीर के ब्रेकअप के बाद रणवीर जैकलीन को ही डेट कर रहे थे। पर जैकलीन ने इस बारे में कभी बात नहीं की।

सिद्धार्थ मल्होत्रा
फिल्म जेंटलमैन (Gentle man) में जैकलीन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ काम किया था। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। खबरें आईं थीं आलिया और सिद्धार्थ जैकलीन कि वजह से ही अलग हुए थे। पर सिद्धार्थ ने इस बारे में कुछ नहीं बताया।

साजिद खान
एक वक़्त था जब जैकलीन फर्नांडिस और साजिद खान के अफेयर कि खबरें सुर्खियों में थी। खबरों की माने तो जैकलीन ने बॉलीवुड में अपना नाम साजिद खान के वजह से ही बनाया था। जैकलीन को हाउसफुल 1 और हाउसफुल 2 उस दौरान है मिले थे जब वो साजिद के साथ थीं।उनकी शादी की खबरें भी तेजी से फ़ैल रहीं थीं पर 2013 में उनका ब्रेकअप हो गया।

हसन बिन राशिद अली खलीफा
खबर आई थी कि जब एक्ट्रेस अपने करियर की शुरआत कर रहीं थीं तब उनका अफेयर बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा के साथ चल रहा था। इन दिनों की मुलाकात किसी कॉमन फ्रेंड कि पार्टी में हुई थी पर साल 2010 में इनका भी रिश्ता टूट गया।
