बिजनेस

बहरीन के प्रिंस से लेकर सलमान खान तक, इन बड़ी हस्तियों के साथ रहा जैकलिन फर्नांडीस का अफेयर

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्री की वजह से खबरों मे है। पिछले दिनों ही ईडी (ed) ने पूछताछ के लिए जैकलीन को समन भेजा था। इसी बीच एक्ट्रेस कि सुकेश चंद्रशेखर के साथ की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी।

जैकलीन ने पूछताछ में बताया था कि वो आरोपी सुकेश और उनकी पत्नी लीना से किसी तरह से नहीं जुड़ी हैं। लेकिन उनकी तस्वीर सामने आने के बाद लोग बातें कर रहे हैं कि जैकलीन सुकेश को डेट कर रहीं थीं। इन खबरों के बीच आज जैकलीन के उन अफेयर्स के बारे में बताते हैं जो काफी पॉप्यूलर रहे ।

jacqueline
jacqline fernandez

सलमान खान और जैकलीन के बारे में भी लंबे वक़्त से बातें की का रही है। उन्होंने साल 2014 में आईं फिल्म किक में एक साथ काम किया था। इसके बाद ही उनके अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में थीं। पर जैकलीन कहती हैं की सलमान सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं इसके अलावा उनके बीच कुछ भी नहीं है।

jacqueline
salman khan and jacqline

वहीं एक्ट्रेस का नाम रणवीर कपूर के साथ भी जुड़ चुका है। खबरों की माने तो 2016 में कटरीना और रणवीर के ब्रेकअप के बाद रणवीर जैकलीन को ही डेट कर रहे थे। पर जैकलीन ने इस बारे में कभी बात नहीं की।

jacqueline
ranveer kapoor

सिद्धार्थ मल्होत्रा

इसे भी पढ़ें..  Animal Movie : एनिमल मूवी के लिए फर्स्ट चॉइस थे महेश बाबू, फिर क्यों इस मूवी को राजेक्ट किया क्या थी वजह? कैसे लगी रणवीर कपूर के हाथ...

फिल्म जेंटलमैन (Gentle man) में जैकलीन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ काम किया था। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। खबरें आईं थीं आलिया और सिद्धार्थ जैकलीन कि वजह से ही अलग हुए थे। पर सिद्धार्थ ने इस बारे में कुछ नहीं बताया।

jacqueline fernandez
shidharth malhotra

साजिद खान

एक वक़्त था जब जैकलीन फर्नांडिस और साजिद खान के अफेयर कि खबरें सुर्खियों में थी। खबरों की माने तो जैकलीन ने बॉलीवुड में अपना नाम साजिद खान के वजह से ही बनाया था। जैकलीन को हाउसफुल 1 और हाउसफुल 2 उस दौरान है मिले थे जब वो साजिद के साथ थीं।उनकी शादी की खबरें भी तेजी से फ़ैल रहीं थीं पर 2013 में उनका ब्रेकअप हो गया।

sajid khan

हसन बिन राशिद अली खलीफा

खबर आई थी कि जब एक्ट्रेस अपने करियर की शुरआत कर रहीं थीं तब उनका अफेयर बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा के साथ चल रहा था। इन दिनों की मुलाकात किसी कॉमन फ्रेंड कि पार्टी में हुई थी पर साल 2010 में इनका भी रिश्ता टूट गया।

jacqueline fernandez
hasan bin rashid