सुशांत सिंह राजपूत के गुज़र जाने के बाद मिला उनका लिखा हुआ नोट, लिखी थी यह बातें
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे 1 साल से ज्यादा वक़्त हो चुका है। सुशांत के जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा तूफान आया था जो पहले कभी नहीं आया था। पूरा बॉलीवुड ही इनके जाने ने बाद कटघरे में खड़ा हो गया था। पर आज 1 साल बीत जाने के बाद भी उनके परिवार वाले , उनके दोस्त और सुशांत को चाहने वाले उन्हे भूल नहीं पाए हैं। वो आज भी सोशल मीडिया पर सुष से जुड़ी कई पोस्ट करते हैं जिससे फैंस एकजुट रहें।

इन दिनों सुशांत का ही लिखा हुआ उनका पुराना नोट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस नोट को सुशांत कि बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। आप इस नोट को जरूर पढ़िएगा इससे आपको यह एहसास होगा कि सूष कितनी गहराई से सोचते थे।
इस नोट में सुशांत ने लिखा है कि मैंने अपने जिंदगी के 30 साल तो कुछ बनने कि चाह में ही निकाल दिए। मै अच्छा टेनिस खेलना चाहता था, अच्छा ग्रेड लाना चाहता था । सब कुछ मै उसी नजरिए से देखने लगा था। वो आगे लिखते हैं कि शायद मैं खुद से खुश नहीं था , बेहतर होने के सपने देखता था। लेकिन फिर समझ आया कि मै गलत गेम खेल रहा हूं जबकि असल गेम तो यह था कि मै कौन हूं ?
इस नोट को शेयर कर श्वेता लिखती हैं कि यह बहुत बड़ी बात है, जो सुशांत ने कही है। वहीं सुशांत के चाहने वाले भी उनके इस नोट को पढ़ कर बहुत इमोशनल जो रहे हैं और कमेंट में सुशांत की तारीफ कर रहे हैं। बता दें सुशांत कि बहन आए दिन अपने भाई से जुड़ी फोटोज, विडियोज शेयर कर फैंस को एकजुट रखने का काम करती हैं। श्वेता आय दिन कई तरह के कैंपेन सुशांत को न्याय दिलाने के लिए चलाती रहतीं हैं