सोनू सूद के समर्थन में आए पूर्व आईएएस तवलीन सिंह, बोले -अगर शोहरत मिले तो सोनू सूद बनना, कंगना रनौत नहीं

सोनू सूद के ठिकानो पर आयकर विभाग का छापा पड़ा था.सोनू सूद के घर छापा पड़ने के बाद पूरा देश उनके समर्थन मे उत्तर गया था.कोरोना काल मे लोगो के साथ देने के बाद सोनू लोगो के नजरो मे हीरो बन गए है.सोनू सूद के घर मे छापा पड़ने के बाद फैन्स के दिल टूट गए है.

आयकर विभाग के सूत्रों की माने तो सोनू सूद के मुंबई और लखनऊ स्थित घरो पर आईटी डिपार्टमेंट की टीम ने छापा मारा था। कोरोना के प्रवासी मजदूरों की मदद कर चर्चा में आए अभिनेता के 6 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। इस छापेमारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग सोनू सूद के समर्थन में आए हैं जिनमें पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह और लेखिका, पत्रकार तवलीन सिंह भी शामिल हैं।

सूर्य प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘अगर शोहरत मिले तो सोनू सूद बनना, कंगना नहीं। आज फिर से कहता हूं।’ पूर्व आईएएस ने अपने इस ट्वीट में #IndiaWithSonuSood का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है।

तवलीन सिंह ने अपने ट्वीट में सोनू सूद के प्रति समर्थन जताते हुए सवाल किया कि क्या सोनू सूद के घर इनकम टैक्स का छापा इसलिए पड़ा क्योंकि उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद की थी। उन्होंने अपने ट्वीट ने लिखा, ‘सोनू सूद के यहां इनकम टैक्स का छापा क्यों? क्योंकि उन्होंने पिछले साल क्रूर लॉकडाउन से हताश हो चुके प्रवासी मजदूरों की मदद की थी।’

ट्राइबल आर्मी के फाउंडर हंसराज मीणा ने भी सोनू सूद के यहां इनकम टैक्स के छापे की आलोचना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इनकम टैक्स वाले अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन के घर कब पहुचेंगे?’ आम आदमी पार्टी से जुड़ीं प्रीति शर्मा मेनन ने ट्वीट किया, ‘सोनू सूद को गरीबों की सेवा का इनाम मिला है।’

आपको बता दें कि सोनू सूद कुछ समय पहले ही केजरीवाल के साथ एक मीटिंग में शामिल हुए थे.तभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूद को दिल्ली के स्कूली बच्चों के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था। इसके कुछ दिनों बाद ही सोनू सूद के 6 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे सामने आए हैं।

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी