First Look Of Asur 2 Release : धमाकेदार है ‘असुर सीजन 2’ का फर्स्ट लुक, इस दिन हो रहा रिलीज 

वेब सीरीजअसुर 2‘ का फर्स्ट लुक प्रोमो आ चुका है। इसके साथ ही अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर ‘असुर 2‘ की स्ट्रीमिंग डेट भी सामने आ गई है। एक बार फिर से रहस्य, पौराणिक कथाओं और रोमांच की कहानी को वापस लेकर अरशद वारसी और बरुन सोबती दर्शकों के बीच आ रहे हैं। 

असुर 2‘ के जारी किए गए फर्स्ट लुक में दिखाई दे रहा है कि अरशद वारसी असुर को पकड़ने की राह पर एक बार फिर से निकल पड़े हैं। मालूम हो कि अरशद वारसी जिस असुर को पकड़ने निकलने है ये असुर वही है, जो सीरियल किलर बनकर लोगों को मारता है।

मालूम हो कि वेब सीरीज ‘असुर’ के दूसरे सीजन ‘असुर 2‘ में बरुण सोबती फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे और अरशद वारसी सीबीआई ऑफिसर का किरदार। इन दोनों के बीच की अनबन और इनका असुर से कनेक्शन ही वेब सीरीज ‘असुर 2‘ में देखने को दर्शकों को अपनी मिलने वाला है। 

First Look Of Asur 2 Release
इस दिन धमाल मचाने आयेगी ‘असुर 2’

बीते 24 मई को वेब सीरीजअसुर 2‘ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। फर्स्ट लुक के प्रोमो को देखने से साफ पता चल पा रहा है कि पौराणिक कथाओं और फॉरेंसिक विज्ञान को मिलाजुला कर कहानी के रूप में ढाला गया है। साथ ही पहले सीजन के तरह ही दूसरा सीजन भी रहस्य, सस्पेंस और एड्रेनालाईन-प्रेरक रोमांच की एक रोलरकोस्टर राइड दर्शकों के लिए होने वाली है। 

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी