जया बच्चन ने किया अपने परिवार का बड़ा खुलासा ! कहा- पति अमिताभ और बहू ऐश्वर्या के बीच था ऐसा रिश्ता…

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार काफी चर्चित है। ये तो सामाजिक स्तर की बात इसके अलावा भी उनका पूरा परिवार आपस में काफी प्यार से रहता है ये बात गाहे-बगाहे देखने को मिल ही जाती है। सभी साथ मिलकर रहते हैं और हर छोटी-बड़ी खुशी और दुख शेयर करते हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले ये खबरें आई थी कि ऐश्वर्या राय की अपनी सास के साथ नहीं बनती है।

Jaya Bachchan reveals all the secrets of the family
जया बच्चन ने खोल दिए परिवार के सारे राज़…

ये पहली दफा नहीं है इससे पहले भी दोनों के बीच खटपट की खबरें आती रहती हैं। लेकिन ऐश्वर्या राय अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं। कुछ समय पहले जया बच्चन ने एक शो के दौरान अपनी प्यारी बहू ऐश्वर्या राय से जुड़ी कई बातें बताई थी, जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री का ऊप्स मोमेंट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

दरअसल, अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री जया बच्चन कॉफी विद करण में पहुंची थी। जहां उनसे ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर एक्ट्रेस ने बात करते हुए बताया कि इतनी बड़ी स्टार होने के बाद भी उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन को काफी बेहतर ढंग से संभाला। आज भी वो अपने परिवार का काफी ख्याल रखती हैं। इसी दौरान उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या राय के घर में आने पर अमिताभ बच्चन काफी खुश हुए थे। इसके पीछे एक बड़ा कारण था।

ऐश्वर्या राय का हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट 👈🏿

इंटरव्यू में कही गई जया बच्चन की बातों से साफ पता चल रहा है कि वो ऐश्वर्या को कितना मानती हैं। ऐश्वर्या राय भी उन्हें उतना ही प्यार और सम्मान देती हैं। ऐसे में दोनों की बीच खटपट की बातें महज़ अफवाह ही हैं। जया बच्चन ने बताया कि उनकी बेटी श्वेता के चले जाने के बाद उनका घर काफी सूना हो गया था। ऐसे में ऐश्वर्या राय के घर में आने से पूरे घर में रौनक आ गई। उन्होंने बेटी की कमी पूरी कर दी और धीरे-धीरे सबकी लाड़ली हो गई। उन्होंने भी जया बच्चन और अमिताभ बच्चन को अपने माता-पिता की तरह ढेर सारा प्यार दिया। जया बताती हैं कि अमिताभ बच्चन को ऐश्वर्या राय में श्वेता की परछाई दिखती हैं।

अमिताभ बच्चन का हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट 👈🏿

उन्होंने बताया कि जब अमित जी ने ऐश्वर्या राय को बहू के रूप में देखा तो वो इस कदर भावुक हो गए कि उनकी आंखे भर आई। वो ऐश्वर्या राय को बिल्कुल अपनी बेटी जितना प्यार देते हैं। वहीं, ऐश्वर्या राय भी बहू नहीं बल्कि एक बेटी की तरह अमिताभ बच्चन का ख्याल रखती हैं। ऐश्वर्या राय की इसी सूझबूझ से आज उनका पूरा परिवार एकजुट है। सभी की आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग है।

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में