Fashion : स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं ‘अनुपमा’ फेम मदालसा शर्मा, फोटोज पर डालें एक नजर

Fashion : टीवी जगत का बहुचर्चित शो अनुपमा आज-कल टीआरपी के मामले में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसमें काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहु हैं। शो में उनकी एक्टिंग की तारीफ हर कोई करता है। अपने हुनर की वजह से मदालसा ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके फैशन के भी दीवाने हैं।

Madalsa Sharma photoshoot
स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं ‘अनुपमा’ फेम मदालसा शर्मा

दरअसल, मदालसा शर्मा का फैशन सेंस काफी लाजवाब है। यही वजह है कि उन्हें स्टाइल ऑइकन भी कहा जाता है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिन पर लोग भी जमकर प्यार लुटाते हैं। स्टाइल के मामले में टीवी जगत की मदालसा शर्मा बी टाउन की अभिनेत्रियों को भी कड़ी टक्कर देती हैं। आज की खबर में हम आपको मदालसा शर्मा के बेस्ट लुक दिखाने जा रहे हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें..  Nach Baliye 10 : 'नच बलिए 10' में होगी अनुज-अनुपमा की भिड़ंत! ये जोड़ी भी मचाएगी धमाल

हाई स्लिट ड्रेस में मदालसा 

बीच पर हाई स्लिट ड्रेस पहने मदालसा शर्मा का ये अवतार काफी अलग और हटकर था। इस ड्रेस के किनारे पर फ्रिल्स लगी हुईं थीं, जिससे इसका लुक और ज्यादा प्यारा लग रहा था। इसके साथी ही उन्होंने अपने बालों में भी काफी हैवी सी एक्सेसरीज लगाई थी। 

शॉर्ट ड्रेस में लगती हैं कमाल

मदालसा शर्मा के पास शॉर्ट ड्रेसेस का कलेक्शन काफी कमाल का है। चाहे ऑफिस पार्टी हो या फिर क्लब की पार्टी में जाना हो, मदालसा शर्मा से आप हर तरह की ड्रेसेस के बारे में टिप्स ले सकती हैं।

बीच वियर मे ढाती हैं कहर

अभिनेत्री मदालसा शर्मा को बीच पर जाना बेहद पसंद है। आए दिन वो अपने बीच लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं।

लहंगे में एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज 

वेस्टर्न वियर के साथ-साथ मदालसा शर्मा एथनिक वियर में भी बेहद प्यारी लगती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने लहंगा पहनकर फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रहीं थीं।

इसे भी पढ़ें..  Anupama 19 March Episode : अनुपमा को जिंदगी से बेदखल करेगा अनुज, एक झटके में तोड़ देगा सारे रिश्ते

जंपसूट में एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार

जंपसूट के साथ जब एक्ट्रेस ने पिंक कलर का ब्लेजर पहना था, तो उनका ये लुक लोगों को बेहद प्यारा लगा था। इसके साथ उन्होंने एक फ्लोरल हेयरबैंड लगाया था। 

साड़ी में दिखाईं अदाएं

जब एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर अपनी अदाएं दिखाईं तो लोगों ने उनके इस लुक को बेहद पसंद किया था। साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिख रहीं हैं।

Source:- Amarujala

वीडियो देखें 👇

Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा