Extramarital Affair : अपने प्रेमी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा थी पत्नी, पति ने मारा छापा

Click here to read in English 👈🏿

एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की खबर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पत्नी अपने आशिक के साथ होटल में रंगरलियां मना रही थी। पति को पत्नी पर पहले से ही शक था। पति ने दोनों को रंगें हाथों पकड़ लिया। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के होटल में पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ा. पत्नी का प्रेमी ग्राम प्रधान है. सूचना पर पति ने दोस्तों के साथ होटल में छापा मारा. पति ने और उसके दोस्तों ने होटल में पत्नी और ग्राम प्रधान प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी. बाद में महिला के पति ने उसके प्रेमी और पत्नी को होटल से बाहर खदेड़ा और दोनों को पकड़ कर पुलिस चौकी तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए ले गए. गांव के मुखिया की धुनाई होते देख मौके पर आस पास की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस पूरे मामले में जब पुलिस ने पूछताछ की तो महिला के पति ने अपनी पत्नी की कलई खोल दी. पति का कहना है कि, इसने मेरे ही खिलाफ केस कर रखा है, और मेरे ही घर में रह रही है. इसका यह पहला कांड नहीं है यह हर दूसरे दिन अपने ग्राम प्रधान प्रेमी के साथ चली जाती और घंटों बाद वापस घर आती. पति ने कहा कि, जब पत्नी की हरकतें हद से ज्यादा पार होने लगी तो मैंने अपने दोस्तों को इन दोनों के पीछे लगा दिया. जिसके बाद इन दोनों को रंगेहाथ आज होटल में धर दबोचा है. पति ने कहा कि उसकी पत्नी आए दिन उसे आत्महत्या करने की धमकी देती है और कहती है कि एक दिन मैं तुम्हें फंसा कर रहूंगी।

इसे भी पढ़ें..  Friends wife Affairs : मैंने अपनी सहेली के पति के साथ सम्बंध बना लिए, अब मुझे पछतावा हो रहा है
Extramarital Affair
अपने प्रेमी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा थी पत्नी, पति ने मारा छापा

वहीं पत्नी का कहना है कि उसके पति के सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उसके पति घर से अपने साथ लेकर आए थे. पत्नी ने बताया कि उसके पति अक्सर काम के सिलसिले में दिल्ली या मुंबई में रहते हैं. आज उन्होंंने कहा कि मुकदमा खत्म कर लेते हैं. इतने में होटल के पास में ही गांव के मुखिया नजर आए. इसके बाद उसके पति ने उससे मुकदमा खत्म करने के लिए प्रधान जी से पूछने के लिए कहा कि केस कैसे समाप्त होगा. पत्नी ने कहा कि जैसे ही वह प्रधान जी के पास गई तो उसके पति ने पकड़ा और पीटने लगा।

उधर प्रधान ने सभी आरोपों से इनकार कर कहा कि उसके खिलाफ साजिश रची गई है. गांव के मुखिया का कहना है कि उसे महिला के पति ने बुलाया था, मेरा किसी महिला से कोई संबंध नहीं है कोई हमारी प्रेमिका नहीं है.महिला के पति ने गांव के मुखिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर प्रधान पर नौकरी का झांसा देकर पत्नी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पत्नी इन सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया. महराजगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें..  Teacher Student Affair : 15 साल के स्टूडेंट्स से संबंध बनाती थी 33 साल की महिला टीचर, ऐसे खुला राज

Source:- HR BREAKING NEWS

वीडियो देखें 👇

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani