Diwali 2021: दिवाली के दिन सुबह से रात तक कर लें ये काम, हमेशा आपके घर में रहेंगी मां लक्ष्मी
दीपावली हिंदुओं का एक बहुत बड़ा त्यौहार है. इस दिन हर कोई घर में दिए जल आता है और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है. पूरे देश में धूमधाम से दीपावली मनाई जाती है इस दिन बच्चे नए कपड़े पहनते हैं और घर में तरह-तरह की लड़ियां सजाई जाती है. लोग दीपावली में पूजा के साथ-साथ कुछ ऐसे टोटके भी करते हैं जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और पूरे साल घर में निवास करती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही पूजा पाठ के बारे में बताने वाले हैं जिससे प्रसन्न होकर महालक्ष्मी पूरे साल आपके घर में निवास करेगी.
ऐसे बिताएं दिवाली का दिन-
- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और उपवास करने का संकल्प लें.
*बड़ों का आशीर्वाद लें.
*घर को सजाएं, द्वार के बाहर रंगोली बनाएं.
*दिवाली के दिन पकवान और मिठाइयां बनाएं. हो सके तो कुछ ज्यादा मात्रा में बनाएं और इन्हें गरीबों में बांटें.
*शाम को दोबारा स्नान करके लक्ष्मीजी के स्वागत की तैयारी करें.
पूरी जिंदगी धन वर्षा करेंगी मां लक्ष्मी-
*पूजा के लिए दीवार को चूने गेरू से पोतकर लक्ष्मीजी की तस्वीर लगाएं. चाहें तो मूर्ति भी स्थापित कर सकते हैं.
*पूजा में गणेश जी की भी मूर्ति रखें.
*मां लक्ष्मी को मौली अर्पित करें.
*चौकी पर 6 चौमुखे दीये और 26 छोटे दीये जलाएं.
*पूजन के बाद दीयों को घर के कोनों में, मुख्य द्वार पर और छत पर रखें. लेकिन एक चौमुखी दीया पूजा स्थल पर रखा रहने दें.

*घर की बहू-बेटियों, बच्चों को भेंट स्वरूप पैसे दें. आज के दिन अपने घर की बेटी और बहुओं को उपहार देने से मां लक्ष्मी पूरे साल आपके घर निवास करती है और आपके घर में धन की कमी नहीं रहती और साथ ही साथ कर्ज से भी छुटकारा मिलता है.