Divya Sathyaraj Photos: किसी अप्सरा से कम नहीं हैं ‘बाहुबली’ के ‘कटप्पा’ की बेटी, ग्लैमर और खूबसूरती देख नहीं हटेंगी निगाहें
सुपरहिट फिल्म बाहुबली एक ऐसी फिल्म, जिसकी कहानी के साथ-साथ लोगों ने उसके हर एक किरदार को पसंद किया है| फिल्म में बाहुबली का किरदार निभा रहे प्रभास को लोगों ने बहुत पसंद किया था| साथ ही फिल्म में एक ऐसा किरदार भी था जिसका नाम फिल्म के पार्ट वन से लेकर पार्ट 2 तक लोगों के जुबां पर रहा| वह किरदार था कटप्पा का, ‘ कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ यह सवाल फिल्म के पार्ट वन से शुरू हुआ और पार्ट 2 तक लोगों को इसके जवाब का इंतजार करना पड़ा| कटप्पा का किरदार साउथ सुपरस्टार सत्यराज ने निभाया था| आज हम कटप्पा उर्फ साउथ सुपरस्टार सत्यराज की बेटी के बारे में जानने वाले हैं|

इनकी खूबसूरती किसी भी फिल्मी जगत की अभिनेत्री से कम नहीं है कटप्पा उर्फ सत्यराज की बेटी का नाम दिव्या सत्यराज है, और वह अपनी असल जिंदगी में किसी मसीहा से कम नहीं है| कृपया फिल्मी दुनिया से दूर रह सामाजिक कार्य में अपना योगदान देती है|

साउथ सुपरस्टार सत्यराज की बेटी दिव्या, पिता के इतने बड़े स्टार होने पर भी फिल्मी जगत मे कोई दिलचस्पी नहीं दिखाती है| वह इन मामलों से बिल्कुल अलग ही रहती है पर उनको रियल लाइफ हीरो का नाम गलत नहीं होगा| आपको बता दे, दिव्या सत्यराज सामाजिक कार्यों से लोगों की मदद करती है| समाज के कल्याण के लिए किए गए कामों के लिए दिव्या सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है|

दिव्या ने स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में बहुत काम किया है इसके लिए उन्हें कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है कटप्पा यानी सत्यराज की बेटी दिव्या पेशे से एक न्यूट्रीशनिस्ट है| साथ ही साथ वह एक NGO की हेड भी है | दिव्या सत्यराज गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती है | इन्हीं मामलों पर दिव्या ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी | जिसका प्रधानमंत्री ने तारीफ ही किया था | बता दे दिव्या भले ही अभिनय की दुनिया से दूर रहती है पर सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती है| वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस फोटो डालते रहती है| .
