डायरेक्टर संजय गुप्ता, बोले- शाहरुख की जगह अपना बेटा होगा तो भी बुजदिल की तरह चुप रहोगे

आर्यन ख़ान ड्रग्स केस में अब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की चुप्पी पर सवाल उठने लगे हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार और निर्देशक हैं, जो शाह रुख़ ख़ान के बेहद करीबी माने जाते हैं, मगर उनमें से ज़्यादातर ने आर्यन ख़ान मामले को लेकर ख़ामोशी ओढ़ी हुई है।

सलमान ख़ान और साजिद नाडियाडवाला शाह रुख़ ख़ान से मिलने पहुंचे थे, मगर उनके अलावा किसी और बड़े सेलेब ने सार्वजनिक प्लेटफॉर्म शाह रुख़ के लिए समर्थन नहीं जताया है। अब इस चुप्पी को शर्मनाक बताते हुए फ़िल्ममेकर संजय गुप्ता ने सेलेब्स को आड़े हाथों लिया है।

बॉम्बे हाई कोर्ट में दलील देंगे पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी
सोमवार को संजय ने ट्विटर के ज़रिए बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाये। संजय ने लिखा- शाह रुख़ ख़ान ने इंडस्ट्री में हज़ारों को रोज़गार दिया है और दे रहे हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ वो हमेशा खड़े रहे हैं। संकट की इस घड़ी में फ़िल्म इंडस्ट्री की सोची-समझी चुप्पी और कुछ नहीं, शर्मसार करने वाली है। दूसरे ट्वीट में संजय ने लिखा- आज उसका बेटा है। कल मेरा या तुम्हारा होगा। तब भी इसी बुज़दिली से चुप रहोगे?

बता दें, शाह रुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान इन दिनों क्रूज़ ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गिरफ़्त में हैं। आर्यन को एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ़्तार किया गया था और 22 दिनों से वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। मजिस्ट्रेट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट से खारिज होने के बाद आर्यन के वकीलों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में ज़मानत के लिए याचिका दाखिल की है, जिस पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।

Aryan Khan

एनसीबी ने 2 अक्टूबर की रात को मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज़ पर छापा मारा था। छापे के बाद आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें अगले दिन पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया। उन पर प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन और ख़रीदने के आरोप हैं। आर्यन की गिरफ़्तारी के बाद से ही यह केस देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया में भी इससे जुड़ी हर ख़बर पर फैंस की नज़र रहती है।

शाहरुख़ के फैंस जहां आर्यन को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं तो एनसीबी की इस कार्यवाही को समर्थन दे रहे हैं। अब इस मामले में राजनीति भी गरमा चुकी है और एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मंशा पर सवाल उठाये जा रहे हैं।

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी