क्या सचमुच ऐश्वर्या ने अभिषेक से पैसों के लिए शादी की थी : सालों बाद सामने आई हकीकत
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय और बिग बी के बेटे और मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड कि बेहतरीन जोड़ी में से एक है । दोनों एक दूसरे के साथ जबरदस्त बॉण्ड शेयर करते हैं। हालांकि ऐश्वर्या अभिषेक से 3 साल बड़ी हैं । ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि आखिर अभिषेक ने अपने से 3 साल बड़ी ऐश्वर्या से शादी कैसे कर ली ? वहीं इतनी खूबसूरत ऐश्वर्या ने आम से दिखने वाले अभिषेक से शादी कैसे कर ली । आपके इन सवालों का जवाब खुद अभिषेक बच्चन ने दिया है।

एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक से यही प्रश्न पूछा गया था कि आपने ऐश्वर्या से शादी क्यूं कि ? तब अभिषेक ने कहा कि उन्होंने ऐश्वर्या से शादी सिर्फ इसलिए नहीं कि की ऐश बहुत सुंदर हैं बल्कि उन्होंने मिस वर्ल्ड से शादी इस लिए की क्यूंकि वो दिल की बहुत अच्छी हैं । ऐसे में अंदाज़ लगाया जा रहा है कि ऐश ने भी अभिषेक से उनके खूबसूरत दिल कि वजह से शादी की होगी । आपको बता दें कि सिर्फ ऐश्वर्या और अभिषेक में ही नहीं बल्कि कई और बॉलीवुड स्टार्स जैसे दिलीप कुमार-सायरा बानो, धर्मेंद-हेमा मालिनी, राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया, संजय दत्त-मान्यता,सैफ अली खान-करीना कपूर में भी अच्छी खासी एज गैप है।
बात करें कपल्स के प्रोफेशनल लाइफ की तो इन दिनों एक्टर बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) ने भी लीड किया है। ये फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज हो जाएगी। वहीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पोन्नियन सेल्वन’ (Ponniyan Selvan) पर काम कर रही हैं। इस फिल्म में वे कार्थी (Karthi), जयम रवि (Jayam Ravi), विक्रम (Vikram) जैसे बड़े तेलुगू स्टार्स के साथ नजर आएंगी। फैंस दोनों की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।