मनोरंजन

स्वीडिश लड़की को डेट कर रहे हैं डांसर Raghav Juyal? ये तस्वीरें देती हैं गवाही

डांसर,एक्टर और रिएलिटी शो के पॉपुलर होस्ट राघव मस्तमौला इंसान हैं। उन्हे घूमने का बहुत शौक है पर राघव से जब भी उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं वे चुप्पी साध लेते हैं। कई बार उनके लव लाइफ से जुड़ी अफवाहें सामने आई पर राघव ने कभी भी उसपर हामी नहीं भरी । पर अब पता चला है कि हमारे पॉपुलर होस्ट के लाइफ में कोई लड़की है जिसे वो डेट कर रहे हैं।

स्वीडिश लड़की को डेट कर रहे हैं डांसर Raghav Juyal? ये तस्वीरें देती हैं  गवाही - Raghav Juyal dating a Swedish girl Sara Arrhusius see pics tmov -  AajTak
raghav juyal

खबरों की माने तो राघव स्वीडन की एक लड़की सारा अरहुसियस को डेट कर रहे हैं। सारा इंटमेसी कोऑर्डिनेटर हैं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। सारा ने नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो यंग रॉयल्स में भी इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम किया है। वे स्वीडन के कई और शोज में भी काम कर चुकी हैं।

भारत में हुई थी दोनों की मुलाकात

सूत्रों की माने तो दोनों की मुलाकात भारत में ट्रेक के वक़्त हुई थी। सारा अपनी मा के साथ भारत घूमने आईं थीं । ट्रेकिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया , यह एक लौंग डिस्टेंस रिलेशनशिप है और सारा भारत आती जाती रहती हैं।

गोआ घूमने गए थे कपल

इसे भी पढ़ें..  Pandya Store 27th September 2023 Written Episode : अमरीश गुस्से में हेतल को चोट पहुँचाता है, अमरीश कहते हैं कि मैं जानना चाहता हूं

बताया जाता है कि सारा कुछ वक़्त पहले ही भारत आईं थीं और राघव से मिलने डांस प्लस 6 के सेट पर भी गईं थीं। दोनों को घूमने का काफी शौक है इसलिए कपल नवंबर में गोवा घूमने भी गए थे। उनके साथ उनके एक क्लोज फ्रेंड भी थे। सारा तो अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राघव के साथ की तस्वीरें शेयर करती हैं पर हमारे राघव भैया ने अबतक इस रिश्ते की हकीकत नहीं बताई है।