Crime : सोनिया गांधी के निजी सचिव 71 वर्षीय माधवन पर रेप का केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ रेप और डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि माधवन ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Madhavan private secretary of Sonia Gandhi
सोनिया गांधी के निजी सचिव माधवन पर रेप का केस दर्ज

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और मामले की शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने 25 जून को उत्तम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि माधवन पर बलात्कार और आपराधिक धमकी के लिए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस 71 वर्षीय माधवन के खिलाफ मामले की जांच कर रही है। हालांकि डीसीपी ने किसी राजनीतिक नेता का नाम नहीं लिया। महिला दिल्ली में रहती है, डीसीपी ने कहा। उनके पति, जो कांग्रेस कार्यालय में काम करते थे, उनका 2020 में निधन हो गया।

इसे भी पढ़ें..  Rakesh Tikait Statement : राहुल गांधी के समर्थन में उतरे किसान नेता राकेश टिकैत, अतीक अहमद को बताया मामूली अपराधी

माधवन ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के निराधार आरोप कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं। इस तरह के आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। यह एक साजिश है।

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani