गाय ने निगली सोने की चेन, परिवार करता रहा गोबर का इंतजार, फिर…
लोग अपने पालतू जानवर कि अपनी घर के सदस्य की तरह प्यार और इज्जत देते हैं। ऐसा ही कर्नाटक के एक शख्स ने भी किया । दीपावली के अवसर पर उस शख्स ने अपनी पालतू गाय और बछड़े की पूजा की पर इसके साथ ही कुछ बेहद अजीब हो गाय । जिससे उनके परिवार मुसीबत में आ गई।

दरअसल कर्नाटक के हीपानाहल्ली में परिवार ने दीपावली के दिन गाय और बछरे कि पूजा कर उन्हे एक चेन पहनाया था। कुछ देर बाद उन्होंने फूल मालों के साथ चेन उतारकर सामने रख दी थी । परिवार ने पूजा करने के बाद जब देखा तो सोने कि चेन उस जगह पर नहीं थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार चेन गुम होने की वजह से काफी परेशान था और उन्हे शक था कि गाय ने चेन निगल ली है। इसके बाद डॉक्टर को बुलाकर गाय का चेकअप कराया गाय तब पता चला कि गाय ने ही चेन निगल ली थी और वह चेन उसके पेट में ही था। यह पता लगते ही परिवार दिन रात गाय के गोबर की निगरानी में लग गया।
गोबर में चेन की खोज
अब जब जब गाय और बछरा गोबर करते पूरे परिवार चेन कि खोज में लगा जाता । पर फिर भी वो चेन बाहर नहीं आ पाई जिस वजह से गाय कि सर्जरी करानी पड़ गई तब जाकर चेन वापस मिली।
आप यह जान कर हैरान हो जाएंगे की 20 ग्राम के चेन को जब पेट से बाहर निकाला गया तो उसका वजन 18 ग्राम ही था। डॉक्टर ने मेटल का पता लगाकर सर्जरी की मदद से चेन बाहर निकाला जिसके बाद परिवार खुश तो है पर इस चेन की वजह से उनकी गाय कि सर्जरी के दर्द से गुजरना पड़ा इसका उन्हे दुख भी है।