देशभर में 1 दिन में बढ़े 43% कोरोना केस, सामने आए 13,154 नए मामले…

दिल्ली समेत पूरे भारत देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नये मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। वही, दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) में कोरोना के नए मामलों की खबरे चिंताजनक होती जा रही हैं। मालूम हो कि दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले डेल्टा से ज्यादा आने लगे हैं।अकेले दिल्ली में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 263 और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 252 केस रिपोर्ट हुए हैं। कुल मिलकर बीतें 24 घंटे में 13,154 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।

COVID 19 की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi -  Zee News Hindi
corona case

वही, दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1% (Delhi Covid Positivity Rate) को पार कर चुकी है, जो कि पिछले दिन की तुलना में 43% अधिक है। अकेले कल ही देश में 9 हजार से कुछ ज्यादा मामले दर्ज हुए है। वहीं जानकारी हो कि, पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों ने अपनी जान कोरोना संक्रमण के चलते गवाई है। वही, अगर भारत में ओमिक्रॉन टैली (Omicron Tally) को देखे तो यहाँ पर ओमिक्रोण तेजी से बढ़ रही है।इस वक़्त देश में ओमिक्रॉन के कुल 961 मामले हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 71696 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही, दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 200 से ज्यादा हो गई है। साथ ही, वहां कुल 55 लोग अभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

मालूम हो कि कोरोना के नए मामले बढ़ने से एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हुई हैं। फिलहाल, देश में 82,402 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का मात्र 0.24% है। इस समय रिकवरी रेट 98.38% है। वही, अब तक कुल 4,80,860 मरीज अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में