फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, बोले- किसानों की तरह अपने हक के लिए देनी होगी कुर्बानी
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र द्वारा छिने गए अधिकारों को पाने के लिए किसानों की तरह कुर्बानी देना पड़ सकता है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने अलग मंच तैयार करने को कहा जिससे केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण प्रदेश का दर्जा मिल सके।
अपने पिता शेख अब्दुल्ला की पुण्यतिथि पर फारुक अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यर्ताओं से कहा कि वे जवान हैं , उन्हे जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी । उन्हें किससे कैसे संबंध रखने हैं , ये खुद उन्हे तय करना होगा।

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि आप सब नामाज के रास्ते पर चलो , आप अल्लाह के रास्ते पर चलो। बाकी जो भी अधिकारों को हमसे छीना गया है उसे वापस पाने के लिए हमें भी किसानों की तरह कुर्बानी देनी पड़ सकती है। फारुक ने हैदरपोड़ा मुठभेड़ पर भी सवाल उठाते हुए कहा मारे गए तीन लोगों के परिवारों के विरोध के बाद पुलिस और प्रशासन को दो शवों को बाहर निकालना पड़ा । अभी भी तीसरे व्यक्ति का शव ऊधमपुर में उनके परिवार को सौंपना बाकी है।