फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, बोले- किसानों की तरह अपने हक के लिए देनी होगी कुर्बानी

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र द्वारा छिने गए अधिकारों को पाने के लिए किसानों की तरह कुर्बानी देना पड़ सकता है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने अलग मंच तैयार करने को कहा जिससे केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण प्रदेश का दर्जा मिल सके।

अपने पिता शेख अब्दुल्ला की पुण्यतिथि पर फारुक अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यर्ताओं से कहा कि वे जवान हैं , उन्हे जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी । उन्हें किससे कैसे संबंध रखने हैं , ये खुद उन्हे तय करना होगा।

Like farmers, people of J&K may have to make 'sacrifices' to restore  Article 370: Farooq Abdullah | Deccan Herald
Farooq Abdullah

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि आप सब नामाज के रास्ते पर चलो , आप अल्लाह के रास्ते पर चलो। बाकी जो भी अधिकारों को हमसे छीना गया है उसे वापस पाने के लिए हमें भी किसानों की तरह कुर्बानी देनी पड़ सकती है। फारुक ने हैदरपोड़ा मुठभेड़ पर भी सवाल उठाते हुए कहा मारे गए तीन लोगों के परिवारों के विरोध के बाद पुलिस और प्रशासन को दो शवों को बाहर निकालना पड़ा । अभी भी तीसरे व्यक्ति का शव ऊधमपुर में उनके परिवार को सौंपना बाकी है।

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में