आतंकी हमलों पर चुप रहती थी कांग्रेस, मोदी सरकार ने 10 दिन में लिया पाकिस्तान से बदला: अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा ठोका है कि 2023 में होने वाले राजस्थान के विधानसभा में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान कहा कि मै आपसे आग्रह करने आया हूं कि अशोक गहलोत की भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ कर राजस्थान में भाजपा की सत्ता स्थापित करें।उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान में दो तिहाई बहुमत के साथ कमल खिलने वाला है। बता दें इससे पहले अमित शाह ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को भी संबोधित किया था।

राजस्थान में किया पूर्वजों को याद
शाह ने राजस्थान की भूमि पे राजस्थान के वीर सपूतों को भी याद किया उन्होंने कहा जब मुग़ल शाशन आग की तरह फ़ैल रहा था तब वीर महाराणा प्रताप ने ही देश को संभाला था। इस वीर राजपूत ने सालों तक घोड़े पर बैठ मेवाड़ की रक्षा की थी ।अमित शाह ने फिर से कांग्रेस पे निशाने साधते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस के राज में जब भी आतंकी हमले होते थे तो मनमोहन सिंह मौनी बाबा बने बैठे रहते थे। पर मोदी जी ने हमले के 10 दिन के अंदर ही पाकिस्तान को घर घुसके उसकी औकात दिखा दी।