कॉमेडियन कृष्णा ने शेयर की पत्नी कश्मीरा की बेडरूम वीडियो, यूजर्स ने भड़कते हुए कर दिया ट्रोल…
मशहूर एक्टर गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) का बर्थडे बीतें 2 दिसंबर को होता है, हर साल की ही तरह इस साल भी उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। बस इसी खास मौके पर कृष्णा ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा (Kashmera Shah) की कुछ बोल्ड तस्वीरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसमें कश्मीरा काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। वैसे तो दोनों के फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे है।
मालूम हो कि कृष्णा (Krushna Abhishek) ने इंस्टाग्राम पर पत्नी कश्मीरा (Kashmera Shah) का ये वीडियो पोस्ट कर के उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वीडियो में कश्मीरा (Kashmera Shah) बहुत हॉट अवतार में नज़र आ रही हैं। इस पर उनके कई फैंस ने कमेंट कर बर्थडे भी विश किया है पर वहीं, कुछ लोगों ने कृष्णा को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया। मालूम हो कि कृष्णा ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे लिए तुम अभी भी वैसी हो, जिससे मैं पहली बार मिला था। मेरे लिए तुम हमेशा 33 साल की ही रहोगी’।

विडिओ कि पहली फोटो में कश्मीरा (Kashmera Shah) बेडरूम में बोल्ड पोज देती दिखाई पड़ रही हैं। जिसे देखकर कुछ यूजर्स भड़क गए और कृष्णा को जमकर खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, कुछ तो शर्म करो कृष्णा। तो वही दूसरे ने कमेंट किया, पहला आदमी देखा है जो अपनी बीवी को पब्लिकली एक्सपोज करता है। एक और ने लिखा, कुछ पर्सनल भी रखो भाई।