Cheapest SUV : तुरंत खरीद लीजिए 6 लाख की यह सस्ती SUV, अभी मिल रहा 90 हजार तक डिस्काउंट
Click here to read in English 👈🏿
Nissan Magnite Discount Offer: अगर आप एक सस्ती एसयूवी की तलाश में हैं, तो आपके पास शानदार मौका है. कार निर्माता कंपनी निसान अपनी Magnite एसयूवी पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह पहले से देश की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक है. इसकी कीमत सिर्फ 6 लाख रुपये से शुरू होती है. इस महीने कंपनी Nissan Magnite पर 90 हजार रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है. यहां हम आपको इस डिस्काउंट से जुड़ी पूरी डिटेल्स बताने वाले हैं.
Finally my Magnite Turbo gets the coveted Lord Of The Roads official badge @Nissan_India @nissanmagnite @Nissanlordofth1 @NissanAutorelli pic.twitter.com/uewkZqGzgb
— ABHIRUP BASU (@abhirupbasu2203) February 5, 2022
Nissan Magnite पर 90 हजार का डिस्काउंट
कंपनी साल 2022 की मैन्युफैक्चरिंग वाली Nissan Magnite पर सबसे ज्यादा 90 हजार का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें 12 हजार रुपये का प्री मेंटेनेंस पैकेज, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20 हजार रुपये की एक्सेसरीज, 15 हजार रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 2 हजार का ऑनलाइन बुकिंग बोनस शामिल है.
इसके अलावा कंपनी 2023 मैन्युफैक्चरिंग वाली BS6 Phase 1 मॉडल पर 71 हजार की छूट दे रही है. इस डिस्काउंट में 6,950 रुपये का प्री मेंटेनेंस पैकेज, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 12 हजार रुपये की एक्सेसरीज, 10 हजार रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 2 हजार का ऑनलाइन बुकिंग बोनस शामिल है.
कीमत और फीचर्स
Nissan Magnite की कीमत 6 लाख रुपये से 10.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. इसे पांच ट्रिम्स: XE, XL, XV एक्जीक्यूटिव, XV और XV प्रीमियम में बेचा जाता है. निसान की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED डीआरएल के साथ LED हेडलाइट्स, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिया गया है.
Source:-zeenews
इस तरह की खबरें और पढ़े 👇