Char Dham Yatra : यमुनोत्री-गंगोत्री चार धाम यात्रा रूट पर कैसे रहेगा मौसम, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी का बड़ा अपडेट
उत्तराखंड चार धाम यात्रा का शूरु होने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। एमपी, दिल्ली -एनसीआर, यूपी समेत देश के कोने कोने से श्रद्धालु दर्शन करने को उत्तराखंड आ रहे हैं। इसी बीच आईएमडी की ओर से उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में केदारनाथ -बद्रीनाथ, यमुनोत्री सहित चारों धामों पर मौसम का बारा अपडेट सामने आया है।
ऐसे में श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि चार धाम यात्रा पर जाने से पहले उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान पर अपडेट लेकर ही जाएं। पिछले कुछ दिनों में केदारनाथ धाम का मौसम खराब रहा है। केदारनाथ में बर्फबारी के कारण से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मई के शुरुआती सप्ताह में ही बारिश के कारण से गंगोत्री, बद्रीनाथ धाम समेत प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। मौसम विभाग में प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय जिलों में 19 मई तक बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि इस दौरान मैदानी क्षेत्र में मौसम साफ रहने के आसार दिख रहे हैं।
मौसम केंद्रीय के निर्देशक विक्रम सिंह ने कहा कि चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ सहित अन्य जिलों में 19 मई तक बारिश होने की संभावना है। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान बढ़ने का अंदेशा जताया गया है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मंगलवार से गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई है।जिससे तापमान में उछाल आ गया। और लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए नए रजिस्ट्रेशन पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। जिन श्रद्धालुओं ने 25 मई तक के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं फिलहाल वही दर्शन कर सकेंगे। यह फैसला धाम में बर्फबारी व श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 26 मई से फिर से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने लगी है। मैदानी इलाकों में तेज धूप के साथ-साथ धीरे-धीरे गर्मी अपना असर दिखा रही है। तराई और भाबर में पारा चढ़ने लगा है। पर देश के अधिकांश मैदानी इलाकों में दोपहर 12:00 बजे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में पश्चिमी हवाएं चलने लगी है। इसके कारण गमी बढ़ रही है और दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। 19 मई से लू भी चलने की संभावना जताई जा रही है।