इस कार कंपनी ने सबको धूल चटाई बेच डालीं सबसे ज्यादा गाड़ियां, Hyundai भी देखती रह गई
Click here to read in English ????????
इस साल अक्टूबर में कार निर्माण कंपनियों ने कुल 3,36,298 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल अक्टूबर में 2,60,162 यूनिट्स की बिक्री से 29.26 फीसदी ज्यादा है क्यूंकि पिछला महीना त्योहारों से भरा रहा और इस दौरान बाजारों में खासी चहल-पहल रही। साथ ही अक्टूबर का महीना ऑटो सेक्टर के लिए काफी अच्छा रहा। आज हम बात करेंगे अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा कार की बिक्री के मामले में बाजार में छाई 3 कार कंपनियों के बारे में, उनकी पिछले महीने की बिक्री के बारे में।i

Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में Baleno, ऑल्टो के10, स्विफ्ट, वैगनआर जैसी हैचबैक ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे Maruti Suzuki को पहला स्थान मिला है। Maruti Suzuki हमेशा की तरह, पिछले साल अक्टूबर के महीने में भी कार की बिक्री के मामले में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा। इसकी बाजार हिस्सेदारी 41.73 फीसदी थी। इस दौरान Maruti Suzuki की कुल 1,40,337 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,08,991 यूनिट कार की बिक्री की थी।
Maruti Suzuki Baleno S-CNG Launched In India; Prices Begin At Rs. 8.28 Lakh!
— Cachycars (@cachycars) November 1, 2022
The new #MarutiSuzuki Baleno CNG is available only in manual transmission and will be sold alongside the premium hatchback from the largest carmaker in the country. pic.twitter.com/uH9YsopJKF
Hyundai
अक्टूबर 2022 में Hyundai Motors भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार बेचने वाली कंपनी थी। कंपनी की कुल बाजार हिस्सेदारी 14.27 फीसदी थी। अक्टूबर 2022 के दौरान, Hyundai ने 29.66 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि के साथ 48,001 कारों की बिक्री की, जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने के दौरान 37,021 कार की बिक्री की। SUV सेगमेंट में Venue और Creta जैसी कारों के साथ-साथ i10 Nios, i20 जैसी हैचबैक कार ने Hyundai को दूसरा स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
Another good reason to boycott #Hyundai. Hyundai expands recall of Santa Fe vehicles over fire risk https://t.co/UdvDnDQj5i #dogmeatfarm #dogmeat #SouthKorea
— Koreandogs (@Koreandogs) November 2, 2022
टाटा मोटर्स
अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा कार बेचने के मामले में Tata Motors ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस दौरान कंपनी ने 33.29 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 45,217 यूनिट कारें बेची हैं। टाटा ने पिछले साल अक्टूबर में 33,925 कार की बिक्री की थी। पिछले महीने कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 13.45 फीसदी थी।