Box Office : सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी पठान, बाहुबली 2 और KGF 2 को जल्द देगी मात !

Pathaan Box office Collection : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की पठान (Pathaan) सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि पठान ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 11 दिनों में ही बना दिया है। पठान ने जहां आमिर खान (Aamir Khan) की दंगल (Dangal) का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो दूसरी ओर बाहुबली 2 (Baahubali 2) और केजीएफ 2 (KGF 2) से भी नजदीक है।

Pathaan Box office Collection
सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी पठान

400 करोड़ क्लब में पठान!
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई शुरू की थी और वो अब भी जारी है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और 10 दिन में फिल्म ने 378.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। sacnilk के अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 11वें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी फिल्म 400 करोड़ क्लब में एंटर कर गई है। हालांकि ये अर्ली ट्रेंड है और आधिकारिक आंकड़े थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे हो सकते हैं।

पहला दिन: 57 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 70.50 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 39.25 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 53.25 करोड़ रुपये

पांचवा दिन: 60.75 करोड़ रुपये

6वां दिन: 26.50  करोड़ रुपये

7वां दिन: 21 करोड़ रुपये

8वां दिन: 18.25 करोड़ रुपये

9वां दिन: 15.65 करोड़ रुपये

10वां दिन: 14 करोड़ रुपये

11वां दिन: 23 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी पठान

बता दें कि 11वें दिन ही पठान ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है और सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। आमिर खान की दंगल, 2016 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने कुल 387.38 करोड़ की कमाई की थी। वहीं पठान का कलेक्शन 11 दिन में ही करीब 400 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि पठान जल्दी ही बाहुबली 2 (510.99 करोड़ रुपये) और केजीएफ 2 (437.70 करोड़ रुपये) का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

डंकी और जवान के लिए एक्साइटिड फैन्स

शाहरुख की मोस्ट अवेटिड और कमबैक फिल्म पठान ने धमाका कर दिया है। पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे।जिससे हाल ही में शाहरुख का लुक लीक हो गया है और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
Source : delhinewspaper

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani