Nusrat Jahan Birthday : नुसरत जहां के खिलाफ मौलवियों ने जारी कर दिया था फतवा, संसद में इस अंदाज से कर दी थी बोलती बंद
अभिनेत्री और लोकसभा सांसद नुरसत जहां आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. नुसरत ने अपनी यह कामयाबी और शोहरत पाने के लिए अपने करियर में उन्होंने बेहद संघर्ष किया है तो वहीं उनकी निजी जिंदगी में भी कम संघर्ष नहीं रही है. नुसरत जहां की शादी लोगों के विवादों के चलते खूब सारी चर्चों में रही थी.

उन्होंने साड़ी पहनकर ससंद में जब अपना पहला भाषण दिया तो उनके विरोधियों से लेकर उनकी आलोचना करने वालों तक की जुबान बंद हो गई.
नुसरत जहां बेहद खूबसूरत हैं और जबसे वो लोकसभा सांसद बनी, लोगों में उन्हें लेकर उन पर ध्यान कुछ ज्यादा ही केंद्रित हो गया है.

नुसरत जहां ने साल 2010 से बतौर मिस कोलकाता फेयर वन ब्यूटी कांटेस्ट प्रतियोगिता जीतने के बाद मॉडलिंग में अपना करियर शुरु किया था.

उनकी सभी तस्वीरें नुसरत जहां की ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको देखने मिल जायेगी.

उन्होंने फिल्म ‘शोत्रू’ से अपने फिल्मी करिअर की शुरूआत की. इसके बाद साल 2019 में नुसरत ने TMC से लोकसभा का चुनाव बंगाल में लड़ा और जीत हासिल किया. नुसरत जहां को देश की सबसे खूबसूरत व लोकप्रिय राजनयिक माना जाता है.

नुसरत जहां अपनी खूबसूरती व अदाओं के वजह से खूब चर्चित रहती हैं. पारंपरिक हो या वेस्टर्न नुसरत की हर अदा लोगों में खूब वायरल होती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, बंगाली अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी की. उनके विवाह के बाद नुसरत को चुड़ी और मंगलसूत्र पहने तस्वीर में देखा गया था जो लोगों में काफी वायरल हुयी थी, लोगों में चर्चा हुई थी. इसके अलावा भी नुसरत शादी के बाद हिंदू और मुस्मिल दोनों ही धर्मों के त्योहारों को काफी अच्छे से खुशी से मनाया करती हैं. इस वजह से इनके प्रति एक बार विरोध में फतवे भी जारी किए गए थे.

नुसरत जहां सोशल मीडिया पर हमेशा ऐक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े सभी अप्डेट्स तस्वीरों और वीडियोज को सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ साझा करती हैं.

साल 2019 नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल से टीएमसी की टिकट पर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल किया था.
