Bhojpuri Romantic Video : रात में अपनी पत्नी Amrapali को सेक्सी अवतार में देख टूट पड़े Nirahua, जबरदस्ती खटिया पर….

Bhojpuri Romantic Video : भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (dinesh lal yadav) जब भी वो किसी भी फिल्म को करते हैं, तो उनकी फिल्म बिना प्रमोशन के भी सुपरहिट साबित हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी एक्टिंग में ही बहुत दम होता है। निरहुआ की फिल्म का पोस्टर देखते ही लोग रिलीज डेट का इंतजार करने लग जाते हैं। आज के समय में बच्चा – बच्चा निरहुआ का नाम जानता है। निरहुआ की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले बेताब रहते हैं। खासकर निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिलता है। इनकी केमिस्ट्री तो सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं। इस जोड़ी ने भोजपुरी जगत को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली का एक पुराना गाना ‘धड़क जाला छतिया’ (Dhadak Jala Chhatiya) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में निरहुआ भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली संग रोमांस करने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं।

गाने में सबसे पहले आम्रपाली एक्टर को प्यार के लिए मना करती हैं, और वो घर के काम में लग जाती हैं। लेकिन निरहुआ भी कम नहीं है। उन्हें कैसे भी करके रोमांस के लिए मना ही लेते हैं। निरहुआ आके उनको पीछे से झपट लेते हैं, जिसके बाद आम्रपाली कहती हैं ‘धड़क जाला छतिया’। गाने में आम्रपाली पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने में तो निरहुआ ऐसा लग रहा है कि अपनी पत्नी आम्रपाली पर टूट ही पड़ते हैं।

Amrapali and Nirahua romantic bulls
रात में अपनी पत्नी Amrapali को सेक्सी अवतार में देख टूट पड़े Nirahua, जबरदस्ती खटिया पर….

बता दें कि इस गाने को अब तक 121,094 बार देखा चुका है। गाने को Kalpana और Rajnish ने अपनी आवाज दी है। जबकि इसके बोल Pyare Lal Yadav ने लिखे हैं और संगीत से सजाया Rajnish Mishra ने। इस गाने में आम्रपाली हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।

source : timesbull

वीडियो देखे

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani