Bhabhi Devar Affair : 3 साल से भाभी देवर का चल रहा था चक्कर, पति को लगी भनक तो….
मेरी शादी को चार साल ही हुए हैं। मेरा पति मुझसे बहुत प्यार करता है लेकिन मैं मेरे देवर के साथ ज्यादा समय स्पेंड करती हूं। सच बताऊं तो मैं उसे प्यार करने लगी हूं। हम दोनों रिलेशनशिप में भी आ गए। मैं एक शादीशुदा महिला हूं और मेरी शादी को 4 साल हो गए हैं। मेरी अरेंज मैरिज हुई थी। मुझे मेरी शादी से कोई समस्या नहीं थी लेकिन इसमें प्यार और देखभाल की कमी हमेशा बनी रही। इसी कारण मेरा अफेयर मेरे देवर से शुरू हो गया। हमारा अफेयर पिछले 3 साल से है। लेकिन अब हमारे बीच बड़ी समस्या हो गई है।
शादी के बाद आमतौर पर विवाहित जोड़े एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते हैं। लेकिन मैंने अपने पति के साथ नहीं बल्कि यह समय अपने देवर के साथ बिताया। इसका कारण ये था कि शादी के बाद मैं अपने पति के साथ एक रोमांटिक लाइफ जीना चाहती थी लेकिन मेरी पति का इसमें बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नहीं था और न ही उनके पास मेरे लिए समय था। इसी बीच मेरा अट्रेक्शन मेरे देवर के प्रति बढ़ने लगा। हम दोनों की काभी अच्छी बॉडिंग हो गई थी। क्योंकि मेरे पति दिन में ऑफिस में रहते थे और घर पर मैं और मेरा देवर ही होते थे।

एक दिन मैं और मेरा देवर बैठे थे। बातचीत के दौरान मैंने उससे पूछ लिया कि अभी तक तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड क्यों नहीं बनी। इस पर उसने कहा कि उसे अभी तक ऐसी मिली ही नहीं है। जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हे कैसी लड़की पसंद है तो उसने एक सेंकेंड में मेरी और इशारा किया और कहा कि मुझे तुम्हारे जैसी खूबसुरत लड़की चाहिए। ये सुनकर मैं उसकी ओर देख ही रही थी कि उसने मुझे किस कर दिया। उस दिन हमारे बीच पहली बार संबंध भी बने। इसके बाद तो मैं उसे प्रति और आकर्षित हो गई। उससे मुझे वो सुख मिलने लगा था जो मेरा पति नहीं दे पा रहा था। इसी तरीके से हमारा 3 साल तक रिलेशन चला। लेकिन फिर उसने शादी कर ली और शादी के बाद हमारे बीच चीजें खराब होने लगीं।
मैं उसके प्रति वफादार हूं। लेकिन अब वो मुझसे ज्यादा अपनी पत्नी के साथ समय बिताता है। अपने रिश्ते के बारे में वो मुझसे झूठ बोलता है। वो कहता है कि वो केवल मुझसे प्यार करता है। अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता है। अपनी शादी की वजह से वो मुझे ज्यादा समय नहीं दे रहा है। इस वजह से हमारे बीच झगड़े भी काफी हो रहे हैं। जब भी मैं इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला करती हूं, तो मेरा देवर चीजों को सही करने की कोशिश करने लगता है। मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि मुझे क्या करना चाहिए। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं।
Source:- HR BREAKING NEWS