Bhabhi Dance: छत के ऊपर भाभी ने सपना चौधरी के गाने पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ हरियाणवी डांस

Desi Bhabhi Dance On Sapna Choudhary Song: हरियाणा की फेमस डांसर और यूट्यूबर सपना चौधरी के चाहने वालों की कमी नहीं है. देश भर में लोग उनके गानों पर डांस करते नजर आते रहते हैं. हाल ही में एक भाभी अपने घर की छत पर उनके एक गाने पर डांस करती नजर आईं तो सोशल मीडिया पर लोग आहें भरने लगे. इस डांस को देखकर लोग भाभी के दीवाने हो गए

‘नौलखा ने फेल करे’
दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि एक भाभी जी हरियाणवी गाना ‘नौलखा ने फेल करे’ पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. इन भाभी को हरियाणवी गाने पर कमाल के डांस मूव्स दिखाते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि भाभी ने सलवार सूट पहन रखा है और छत पर मजे से डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

भाभी जी थिरकती नजर आ रहीं
साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणवी सॉन्ग ‘नौलखा ने फेल करे तेरे माथे आला टीका’ बज रहा है. इस गाने की ही धुन पर ये भाभी जी थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि भाभी ने हल्के हरे रंग का सूट पहना हुआ है और साथ में सफेद कलर की चुनरी भी डाले हुए हैं. भाभी ने आकर्षक मेकअप भी किया हुआ है और उनके डांस स्टेप्स तो कमाल के हैं.

Desi Bhabhi Dance On Sapna Choudhary Song
छत के ऊपर भाभी ने सपना चौधरी के गाने पर लगाए ठुमके

देखकर उनके दीवाने हो गए
जैसे ही इस वीडियो को उन्होंने शेयर किया, इसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. लोग भाभी को देखकर उनके दीवाने हो गए. उनके डांस स्टाइल और उनकी खूबसूरती के बारे में लोग कमेंट बॉक्स में भी लिखने लगे. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब लोग सपना चौधरी के गाने पर थिरकते नजर आए हैं, इससे पहले भी ऐसे वीडियो जो सामने आ चुके हैं

Source:-zeenews

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani