Bewafa Sanam Trailer : सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी पवन की अगली फिल्म, टी सीरीज की इस हिंदी फिल्म का उठाया नाम
साल 1995 में एक फिल्म आई थी ‘बेवफा सनम’ जिसमें मशहूर गायक सोनू निगम ने एक गाना गाया था। आज भी दर्शकों के जुबान पर उसके बोल चढ़े हुए हैं गाना था , ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का..’ इस फिल्म के बारे में तब कहा गया था कि टी सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार ने ये फिल्म को अपने छोटे भाई भूषण कुमार के लिए बनाई थी। उस समय की सबसे चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को लेकर इस फिल्म को सिर्फ इसलिए बनाया गया था ताकि भूषण कुमार को हीरो बनाया जा सके।
उस समय में इस फिल्म के सभी गाने सुपर-डुपर हिट साबित हुए थे। अब सालों बाद भोजपुरी फिल्म जगत में इसी फिल्म के हिट गाने के टाइटल पर एक फिल्म बनी है। मालूम हो कि फिल्म के हीरो हैं पवन सिंह और इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस भोजपुरी फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि ये एक रोमांटिक भावनात्मक फिल्म है।
फिल्म के ट्रेलर में नायक कह रहा हैं कि, ‘कईसे कहीं, कहां से शुरू करी’। वहीं नायिका कहती है, ‘बचपन से मैंने मांगा था कि जिस किसी से भी मेरी शादी होगी, अपने पति को अपने पलकों पर बिठा कर रखूंगी।’ फिल्म की कहानी के अनुसार नायक लंदन में रहता है, और एक सीन में पब में अपने दोस्तो के साथ पार्टी एन्जॉय करते हुए कहता है, ‘अबही त जवानी क मजा लेवे क टाइम आइल बा.. अबही से बीवी बच्चा क झमेला।’
दरअसल यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। आगे फिल्म के ट्रेलर में देखा जाता है कि नायक और नायिका की शादी हो गई है। नायक और नायिका के साथ में एक गाना ‘मोहब्बत में बताई’ है।वहीं आगे नायक का एक दोस्त उससे कहता है, ‘एक बार बीवी को बच्चा हो गया तो वह अपने पति पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती, उसके बाद जहां गुल खिलाना हो खिलाओ।’
तभी फिल्म के नायक की मुलाकात दूसरे लड़की से होती है और वह कहता है, ‘आज से तोहरा के दोस्त क कमी क अहसास नाही होई।’ आगे फिल्म की कहानी में नायिका को अपने पति के बदलते बर्ताव को देखकर शक हो जाता है। फिर हालत ऐसे बनते हैं कि नायिका अपने पति की प्रेमिका को गुस्से में आकर धक्का देती और वह मर जाती है। इसके बाद नायिका अपने पति के सामने कबूल करती है कि उसने खून कर दिया है वह कहती है, ‘मोहब्बत हमके कातिल बना देहलस।’