शादी से पहले रणबीर ने दिखाए तेवर, मारी आलिया के लहंगे को लात : वीडियो वायरल
आलिया भट्ट के हसीन लुक और बेहतरीन अभिनय की वजह से फैंस उन्हे काफी पसंद करते हैं । ऐसे में कोई आलिया से बेइज्जती करे ये उन्हे कतई बर्दास्त नहीं । बात करें आलिया भट्ट की तो इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म ब्रह्मास्त्र पे काम कर रही है , यह पहली फिल्म है जिसमें आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणवीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं । साथ ही आलिया अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पे भी काम कर रही हैं । आलिया के फैंस को इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है ।
पर फिल्मों से भी ज्यादा फैंस उनके दुल्हन बनने का इंतजार कर रहे हैं ।खबरों की मानें तो जल्द ही आलिया भट्ट रणवीर कपूर से शादी के बंधन में बंधने वाली है । वे दोनों नए साल में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं। अब इन शादी के खबरों के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिस वजह से फैंस आलिया को शादी ना करने का सुझाव देने लगे ।
दरअसल यह वीडियो तब का है जब आलिया और रणबीर कपूर दीपावली के समय पर काली पूजन के लिए गए थे। उस वक़्त यह वीडियो शूट हुआ था जो अब खूब वायरल हो रहा है । उस वीडियो कि वजह से लोग रणवीर कपूर को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। उस वीडियो में आलिया सीढ़ियों से नीचे उतर रही होती है , उनके पीछे पीछे रणवीर भी आ रहे होते हैं पर आलिया का लहंगा रणवीर के पैरों में लग जाता है। तब रणवीर आलिया के लहंगे को लात मार देते हैं । इस वीडियो के बाद आलिया के फैंस का गुस्सा फूटना तो बनता है । हालांकि वीडियो में दोनों ने खूब पोज भी दिए हैं ।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह तरह के कॉमेंट्स से रहे हैं एक यूजर लिखते हैं कि रणबीर पता नहीं कैसा इंसान है, जो अपनी गर्लफ्रैंड की बिल्कुल रिसपेक्ट नहीं करता। वहीं आलिया के एक और फैन ने लिखा कि आलिया इस आदमी से शादी न करें क्योंकि उसे एक्ट्रेस की बिल्कुल परवाह नहीं है। एक यूज़र ने लिखा कि रणबीर किसी भी रिलेशनशिप में सीरियस नहीं हो सकते। इन कमेंट के बाद देखना ये है कि आलिया क्या डिसिजन लेती हैं।