शादी से पहले रणबीर ने दिखाए तेवर, मारी आलिया के लहंगे को लात : वीडियो वायरल

आलिया भट्ट के हसीन लुक और बेहतरीन अभिनय की वजह से फैंस उन्हे काफी पसंद करते हैं । ऐसे में कोई आलिया से बेइज्जती करे ये उन्हे कतई बर्दास्त नहीं । बात करें आलिया भट्ट की तो इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म ब्रह्मास्त्र पे काम कर रही है , यह पहली फिल्म है जिसमें आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणवीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं । साथ ही आलिया अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पे भी काम कर रही हैं । आलिया के फैंस को इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है ।

Ranveer and Alia

पर फिल्मों से भी ज्यादा फैंस उनके दुल्हन बनने का इंतजार कर रहे हैं ।खबरों की मानें तो जल्द ही आलिया भट्ट रणवीर कपूर से शादी के बंधन में बंधने वाली है । वे दोनों नए साल में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं। अब इन शादी के खबरों के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिस वजह से फैंस आलिया को शादी ना करने का सुझाव देने लगे ।

दरअसल यह वीडियो तब का है जब आलिया और रणबीर कपूर दीपावली के समय पर काली पूजन के लिए गए थे। उस वक़्त यह वीडियो शूट हुआ था जो अब खूब वायरल हो रहा है । उस वीडियो कि वजह से लोग रणवीर कपूर को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। उस वीडियो में आलिया सीढ़ियों से नीचे उतर रही होती है , उनके पीछे पीछे रणवीर भी आ रहे होते हैं पर आलिया का लहंगा रणवीर के पैरों में लग जाता है। तब रणवीर आलिया के लहंगे को लात मार देते हैं । इस वीडियो के बाद आलिया के फैंस का गुस्सा फूटना तो बनता है । हालांकि वीडियो में दोनों ने खूब पोज भी दिए हैं ।

वीडियो : शादी से पहले रणबीर ने दिखाए तेवर, मारी आलिया के लहंगे को लात तो  यूज़र्स ने लगाई क्लास - Newzmenia
ranveer alia

इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह तरह के कॉमेंट्स से रहे हैं एक यूजर लिखते हैं कि रणबीर पता नहीं कैसा इंसान है, जो अपनी गर्लफ्रैंड की बिल्कुल रिसपेक्ट नहीं करता। वहीं आलिया के एक और फैन ने लिखा कि आलिया इस आदमी से शादी न करें क्योंकि उसे एक्ट्रेस की बिल्कुल परवाह नहीं है। एक यूज़र ने लिखा कि रणबीर किसी भी रिलेशनशिप में सीरियस नहीं हो सकते। इन कमेंट के बाद देखना ये है कि आलिया क्या डिसिजन लेती हैं।

Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं
Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं