Baahubali के कटप्पा की बेटी है बला की खूबसूरत, मिल चुके हैं कई अवार्ड
अपने देश के मनोरंजन जगत में कई ऐसी फिल्में हैं जिनको कोई भूल नहीं सकता हैं। इसी कड़ी में एक बेहद ही चर्चित नाम शामिल है फिल्म ‘बाहुबली’ का। प्रभास स्टारर फिल्म (Baahubali) की कहानी में हर किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। बाहुबली की सफलता के पीछे ‘कटप्पा’ के किरदार का बहुत बड़ा योगदान है। कटप्पा (Kattappa) के किरदार को निभाने वाले अभिनेता सत्यराज (Sathyaraj) की फैमिली के बारे में बात करने वाले हैं।

मालूम हो की अभिनेता सत्यराज लंबे समय से अभिनय जगत में सक्रिय हैं पर जबसे वो ‘कटप्पा’ बने है तभी से रातों-रात अपनी ज़िंदगी के दशा-दिशा बदल चुके है अपने बस इस एक किरदार से अभिनेता सत्यराज पूरी दुनिया में मशहूर हो गए है। जानकारी हो कि सत्यराज (Baahubali’s Katappa urf Sathyaraj) ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1978 की फिल्म कोडुगल इलथा कोलांगल से की हुई थी। इसके बाद सत्यराज ने शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम किया।
Baahubali के कटप्पा की बेटी है बला की खूबसूरत
फिलहाल, सत्यराज की बेटी (Sathyaraj’s Daughter Divya Sathyaraj) जिनके हुस्न के आगे अच्छी-अच्छी हसीनाए भी पानी भरती नज़र आती है। कटप्पा कहे जाने वाले एक्टर सत्यराज की बेटी (Sathyaraj’s Daughter Divya Sathyaraj Photos) का नाम दिव्या सत्यराज है और वो रियल लाइफ हीरो हैं। दिव्या फिल्मी दुनिया से दूर होकर सामाजिक कार्यों से लोगों की सहायता करती हैं।
कटप्पा अपने अच्छे कार्य की वजह से मशहूर हैं । स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में काम करने के लिए उनको बहुत से बड़े अवार्ड्स भी मिल चुका है।
मालूम हो कि दिव्या पेशे से न्यूट्रीशनिस्ट हैं और वो एक एनजीओ भी चला रही हैं इसके माध्यम से वो गरीब और मजबूर लोगों की सहायता करती हैं। केवल यही नहीं दिव्या स्वास्थ्य के मामले को ध्यान में रखकर पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिख चुकी हैं। इतना ही नहीं, कटप्पा की बेटी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटो से लोगों का दिल लुभाती हैं। उनके हुस्न और स्टाइल के आगे फ़िल्मी हसीनाओं को भी फेल किये है। उनके इंस्टाग्राम पर 92 हज़ार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।