Asin Bala Birthday Special : नहीं बनना चाहती थी एक्ट्रेस बनना था डॉक्टर, पिता के दबाव से आना पड़ा शोबीज़ में
26 अक्टूबर 1985 को जन्मीं असिन बाला बेहद खूबसूरत हैं। असिन ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। साल 2001 में उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक मलयाली फिल्म से की थी असिन बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन जब असिन को किशोरावस्था में मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे, तो उनके पिता ने उन पर शोबिज में करियर बनाने के लिए दबाव डाला।

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असिन के पिता ने सीबीआई की नौकरी छोड़ दी और असिन के मैनेजर की कुर्सी संभाली और निर्माताओं से सौदेबाजी करने लगे जब असिन मलयालम, तमिल, तेलुगु फिल्मों में सफल हुईं, तो अति-महत्वाकांक्षी पिता ने अपनी बेटी से जुड़े हर फैसले में दखल देना शुरू कर दिया।
नहीं बनना चाहती थी एक्ट्रेस बनना था डॉक्टर
साउथ की फिल्मों में सफलता देखकर जोसेफ ने बेटी को बॉलीवुड में कदम रखने के लिए कहा जबकि असिन ऐसा नहीं करना चाहती थीं। सलमान खान के साथ ‘वांटेड’ ऑफर को ठुकरा दिया। पिता इतने गुस्से हुए कि जब ‘गजनी’ का ऑफर आया तो उन्होंने हां कर दी। गजनी की सफलता ने असिन को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया
सलमान खान ने असिन को बॉलीवुड में काम देखने के लिए एक पेशेवर प्रबंधक को नियुक्त करने की सलाह दी, क्योंकि यह माँ और पिताजी नहीं हैं जो यहाँ काम संभालते हैं। इंडस्ट्री मे अक्की उनका फ्रेंड हे इसलिये अक्षय कुमार ने दूल्हा खोजने का काम संभाला और पिता की भूमिका निभाई क्योंकि असिन शादी करना चाहती थी। अक्षय ने असिन को अपने दोस्त राहुल शर्मा से मिलवाया
असिन-राहुल एक-दूसरे को पसंद करने लगे और 2016 में शादी कर ली। उनकी एक बेटी है और असिन अपने प्यारे खुशहाल परिवार में बहुत खुश हैं। अब अभिनेत्री अपना अधिकांश समय अपने परिवार को समर्पित करती है। इसके साथ ही वह इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं।