कुंवारी बेटी के प्रेग्नेंट होने के सवाल पर अनुराग कश्यप ने दिया जवाब,बोले – अगर ऐसा हुआ तो…..
अनुराग कश्यप को कौन नहीं जानता. वह एक बड़े जाने-माने डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई सारे हिट फिल्में भी दिया है. एक अच्छे डायरेक्टर होने के साथ-साथ अनुराग कश्यप एक अच्छे पिता भी है. सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते हैं जिसमें उनकी बेटी और उनके बीच प्यार खुलकर दीखता है.
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप स्टार किड होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी यूट्यूब पर भी है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दिखती हैं आलिया ने फादर्स डे पर एक नया वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह अपने पिता अनुराग कश्यप से कुछ अटपटे सवाल पूछती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि आलिया कश्यप इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड संग पापा अनुराग कश्यप के साथ ही रह रही है.

अपने इस वीडियो में आलिया ने पिता अनुराग कश्यप से बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया है. उन्होंने पूछा है कि वह उनके बॉयफ्रेंड शेन के बारे में क्या सोचते हैं.
उनकी बेटी आलिया ने सवाल किया कि, अगर मैं आपको शराब के नशे में कॉल करुं तो क्या करोगे ? अनुराग ने कहा, ‘तुमने ऐसा पहले कई बार किया है. हमेशा मुझे तुमने एक अलमारी में बैठकर कॉल किया है और मुझसे बात की है. पार्टी में तुमने मुझसे अपने हर दोस्त को हेलो कहलवाया है और सबसे मेरी बात करवाई है और तुमने अपने दोस्तों से गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग भी रिपीट करवाएं हैं.
अनुराग कश्यप की बेटी ने अनुराग कश्यप से एक बहुत ही कठिन और अटपटा सवाल भी किया, आलिया ने पूछा अगर वह प्रेग्नेंट हो गईं तो अनुराग कश्यप का रिएक्शन कैसा रहेगा. इसपर अनुराग ने उन्हें जवाब दिया, ‘मैं तुमसे कहूंगा कि क्या तुम सच में यह करना चाहती हो? इसके बाद तुम जो भी चुनोगी मैं तुम्हारे साथ रहूँगा. यह बात तुम जानती हो.’ इसके साथ ही अनुराग ने आगे कहा, ‘तुम जो चुनाव करोगी मैं उसे मान लूंगा. मैं तुम्हें यह जरूर कहूंगा कि अंत में तुम्हें इस कदम की कीमत भी चुकानी पड़ेगी लेकिन मैं फिर भी तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा.

आलिया कश्यप अनुराग कश्यप और आरती की बेटी है. आरती और अनुराग की शादी 1997 में हुई और 2009 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद डायरेक्टर अनुराग ने एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से (2011) में शादी की थी.
अक्सर मीडिया द्वारा जब पूछा जाता है कि अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कब बॉलीवुड में एंट्री करेगी, अनुराग कश्यप इस पर कहते हैं कि वह अडल्ट है और वह अपने फैसले खुद ले सकती है मैं उसके ऊपर किसी भी तरह का जोर जबरदस्ती नहीं करना चाहता.