Anupama Latest Update : सीरियल अनुपमा में शिवांगी जोशी की होगी एंट्री, एक्ट्रेस बनेगी किंजल की सौत
टीवी का फेमस सीरियल अनुपमा अब कई सारे टर्न ले चुका है. आने वाले दिनों में भी इसमें अलग-अलग ट्विस्ट आने वाले हैं. इसके साथ ही आपको इस सीरियल में नए नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे. अनुपमा सीरियल के नए-नए एपिसोड का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब सीरियल अनुपमा में एक बार फिर से तोषू अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं.

किंजल के होते हुए भी वो किसी और के साथ चक्कर चल रहा है, तोषू अपने एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स को परिवार वाले से छुपाने की कोशिश करता है. राखी दवे यह बात जान चुकी है. जल्द ही राखी दवे यह बात अनुपमा और किंजल को बताने वाली है. तोषू की पोल खुलते ही उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इसी बीच तोषू की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया को हिला कर रख देती हैं. तोषू कि यह गर्लफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि टीवी की नायरा यानी शिवांगी जोशी है. सोशल मीडिया पर तोषू और शिवांगी जोशी की तस्वीरें फैंस के बीच खलबली मचा रह हैं.
अनुपमा का हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट ????????
बॉलीवुड अभिनेत्री का ऊप्स मोमेंट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ????????
इन तस्वीरों में शिवांगी जोशी तोषू की गर्लफ्रेंड बन कर सारी हदें पार करते हुए नजर आ रही हैं. अब शो में बड़ा हंगामा होने वाला है। जिससे देखना बहुत दिलचस्प होगा। रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के शो में जल्द ही शिवांगी जोशी की एंट्री होने वाली है। सीरियल अनुपमा के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर कहानी को तोड़ मरोड़कर पेश करते रहते हैं।
शिवांगी जोशी का हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट ????????
इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। टीवी के गलियारे में तोषु और शिवांगी जोशी की ये तस्वीरें खूब धूम मचा रही हैं. सच यह है कि सीरियल में शिवांगी जोशी की एंट्री नहीं होने वाली है बल्कि जल्द ही तोषू के एक्स्ट्रामैरिटल की खबर पूरे घरवालों को पता चल जाएगी और यह खबर पूरे घर में आग की तरह फैल जाएगी, जिसके बाद किंजल तोषू से तलाक लेने का फैसला करती है. अनुपमा दोनों का घर बचाने की कोशिश करती है. अब क्या होगा किंजल का, अनुपमा देगी साथ क्या ?