Anupama 19 March Episode : अनुपमा को जिंदगी से बेदखल करेगा अनुज, एक झटके में तोड़ देगा सारे रिश्ते

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ दर्शकों के बीच चर्चा में बना हुआ है। इस सीरियल में रोजाना एक नया ट्विस्ट आता है, जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। मेकर्स ‘अनुपमा’ में तड़का लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

सीरियल में जब से माया की एंट्री हुई है तब से ही अनुपमा और अनुज की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है और अब तो माया छोटी अनु को अपने साथ ले गई। इस वजह से अनुज से अपनी प्यारी अनु से मुंह मोड़ लिया। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर अनुज बवाल खड़ा करेगा। वहीं, अनुपमा अपने पति से बात करने के लिए गिड़गिड़ाती हुई नजर आएगी।

इस सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा की बातें सुन सुनकर अनुज का गुस्सा फूट पड़ता है और वह चिल्ला कर बोलता है कि उसका किसी से बात करने मन नहीं है। वह कहता है कि जब से मेरी बेटी गई है मुझे किसी से बात नहीं करनी। मुझसे नहीं हो रहा क्योंकि मैंने अपनी बेटी खोई है। तुमने मुझसे कहा था कि हम आखिरी दम तक लड़ेंगे। लेकिन तुमने तो मुझे ही लड़ने नहीं दिया।

Anupama 19 March Episode
अनुपमा को जिंदगी से बेदखल करेगा अनुज

कोशिश तो करने देती मुझे। इसके आगे अनुज कहता है कि अनुपमा तुम अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती है तो तुम मेरी अनु के लिए एक माया से क्यों नहीं लड़ पाई। तुमने छोटी के साथ खुद को भी मुझसे कौसों दूर कर दिया है। मैं हर पल तुमसे दूर जा रहा हूं। मैं तुम्हें देखना नहीं चाहता। अनुज यह भी कहता है कि हमारा रिश्ता मेरे लिए बोझ बन गया है।

अनुपमा‘ के सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अनुज अनुपमा पर अपनी भड़ास निकाल रहा होगा तब देविका और धीरज भी घर में आ जाएंगे। दोनों अपनी शादी की न्यूज दोनों आएंगे। लेकिन यहां पर उन्हें छोटी अनु के जाने की बात पता चलेगी। इस दौरान देविका अनुपमा से बात करेगी और धीरज अनुज को समझाने की कोशिश करेगा। धीरज अपने दोस्त से कहेगा कि वह ऐसा नहीं करे। अनुपमा जानती है कि वह क्या कर रही है। हालांकि, अनुज अपना गुस्सा साइड नहीं रखता है।

Source:-bollywoodlife

इस तरह की खबरें और पढ़े 👇

इसे भी पढ़ें..  Anupama 15 March Episode : अनुपमा के सामने अपने दिल का गुबार निकालेगी छोटी, जाते-जाते खोल देगी माया की पोल
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा