उर्फी जावेद का एक और बोल्ड लुक आया सामने, बिकिनी की जगह पर लपेट लिया गुलाबी कॉईल
उर्फी जावेद का एक नया लुक सामने आया है इस बार वह बिकनी में नजर आ रहे हैं लेकिन उर्फी जावेद और केवल बिकिनी यह कैसे हो सकता है इस बार उन्होंने क्वायल की बिकनी बनाकर पहनी है। उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी कपड़ों के लिए ट्रोल की जाती है। उनका लुक हमेशा ही अटपटा सा रहता है और जिसे पहनकर वह काफी इतराती भी है लेकिन उनका यह लुक लोगों को हमेशा ही हैरान कर देता है।

हाल ही में वह अपने नए लुक में सामने आए जिसमें उन्होंने काॅयल की बनी बिकनी पहनी है जो पिंक कलर की है। यह देखकर तो लोगों ने अपना सिर ही पीट लिया। एक बार फिर उर्फी जावेद का बोल्ड लुक लोगों को देखने को मिला है। इसमें उन्होंने पिंक कलर की बिकनी क्वायल बनाकर पहनी है।
उर्फी जावेद अपने लुक्स को लेकर अधिकतर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और लोग उनके नए लुक का लोग हमेशा इंतजार करते रहते हैं और अपनी इस लुक की वजह से वह काफी ट्रोल भी होती है। इस बार और उसी ने रेजर के ब्लेड से बनी अपनी नई ड्रेस तैयार की है।
रेजर से बनी इस खतरनाक dress मे उर्फी काफी अच्छी लग रही है और वह खूबसूरत भी बहुत लग रही है। लेकिन ये खतरनाक ड्रेस है अगर कहीं हल्की सी भी चूक हो जाए तो ब्लेड से कट लग सकता है और खून बह सकता है। कपड़े के ऊपर ब्लड को धागे की मदद से ऐसे लगाया गया है जैसे कोई सितारे हैं।