Anoop Soni Birthday Special : पहली पत्नी को धोखा देकर राज बब्बर की बेटी संग रिलेशन में थे अनूप सोनी, इस तरह पकड़ी गई थी चोरी

अनूप सोनी का जन्म 30 जनवरी 1975 लुधियाना पंजाब में हुआ था। माता का नाम किरण सोनी और पिता का नाम रमेश चंद्र सोनी है। उनकी शुरुआती पढ़ाई वहीं से हुई और उसके बाद वह दिल्ली आ गए। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई की और वहां से निकलने के बाद एक्टिंग में अपना स्ट्रगल शुरू कर दिया। 1998 में अनूप सोनी की मुलाकात रितु से हुई जो लिंटास नामक एक विज्ञापन और मार्केटिंग कंपनी में कर्मचारी थी। सितंबर 1999 में दोनों ने शादी कर ली उनकी दो बेटियां हैं जोया (जन्म204) और मायरा (जन्म 208), 2010 में इन दोनों का तलाक हो गया।

भारतीय थिएटर अभिनेत्री और निर्देशक नादिरा बब्बर केक नाटक पर काम करते हुए उनकी मुलाकात उनकी बेटी जूही बब्बर से हुई, जो एक थिएटर अभिनेत्री हैं। कुछ समय के लिए जूही को डेट करने के बाद उन्होंने 14 मार्च 2011 को एक समारोह में जूही बब्बर से शादी कर ली जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। अपने करियर के शुरुआती दिनों में कुछ समय तक मॉडलिंग की और कुछ प्लेयर्स में काम किया. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि अपने कैरियर की शुरुआत से ही वह टीवी सीरियल्स और फिल्म दोनों में समान रूप से सक्रिय रहे हैं। उनके कैरियर के कुछ शुरुआती दिनों के कुछ टीवी सीरियल्स रहे हैं, सी हॉक्स, साया, शांति, कर्तव्य जैसे सीरियलों में काम किया है। 1999 में उन्होंने फिल्मों की तरफ भी रुख किया। 1999 में आई फिल्म गॉड मदर जिसमें कि अनूप का एक सपोर्टिंग रोल था.

Anoop Soni Birthday Special
Anoop Soni Birthday Special : पहली पत्नी को धोखा देकर राज बब्बर की बेटी संग रिलेशन में थे अनूप सोनी, इस तरह पकड़ी गई थी चोरी

इस फिल्म में लीड एक्टर्स के तौर पर काम किया था शबाना आजमी ने जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 1999 से लेकर 2002 तक अनूप ने ऐसी कई फिल्मों में काम किया जिसमें उनका सपोर्टिंग रोल था, जैसे फिजा, दीवानापन, और गंगाजल इन सपोर्ट इन रोल के बाद साल 2002 में अनूप ने कुछ ऐसी फिल्मों में भी काम किया,जिससे काफी सराही गई और अनूप के काम को पसंद भी किया गया। 2003 में उनकी फिल्में आई सीन, खराशि:हम प्यार तुम्हीं से कर बैठे, और हथियार में दिखाई दिए। इन फिल्मों के बाद अनूप ने डिसाइड किया कि उन्हें अब टीवी सीरियल से कुछ समय का ब्रेक ले लेना चाहिए।

इस ब्रेक के दौरान अनूप ने कई बड़े सितारों के साथ और कई बड़े फिल्मों में काम किया। जैसे फूटपाथ, खुशी,कगार,तथास्तु और भी कई सारी फिल्मों में काम किया। इस तरह साल 2007 के बाद अनूप एक बार फिर टेलीविजन पर लौटे और उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में काम किया।जैसे विरुद्ध कहानी घर घर की मैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली वहीं तीन टीवी सीरियल से सीआईडी, बालिका वधू, और क्राइम पेट्रोल, जहां सीआईडी में उनके निभाए गए आजाद क्षेत्रों के किरदार को सभी ने नोटिस किया, तो वहीं बालिका वधू में निभाए गए,उनके भैरव सिंह के किरदार को भी कोई नहीं भुला सकता यह किरदार अपने आप में इतना स्ट्रांग था ।

इतना ही नहीं उन्हें बालिका वधू के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का टेली अवार्ड भी मिला। अनु का सबसे लोकप्रिय शो क्राइम पेट्रोल को किसी नाम या पहचान की जरूरत तो है नहीं क्राइम पेट्रोल साल 2003 में सोनी पर शुरू हुआ था, और अभी भी यशो सो है ऑन ईयर है इस शो के लगभग 5 सीजन हो चुके हैं, अनूप ने 2 सीजन को होस्ट करना शुरू किया था साल 2010 में 2010 से लेकर 2018 तक अनूप ने शो को होस्ट किया।

साल दो हजार अट्ठारह में अनूप को अपने किन्ही फिल्में प्रोजेक्ट पर ध्यान देना था जिसके चलते उन्होंने शो को छोड़ दिया। इसी के साथ अनूप के बारे में एक खास बात यह भी रही है कि 1993 से लेकर अब तक के अपने एक्टिंग करियर में रहे हैं। और उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए हैं फिर चाहे वह कॉमेडी हो, विलेन का किरदार हो या फिर सीरियस रोल वह हर किरदार में खरे उतरे हैं, उन्होंने अब तक 20 से 25 हिंदी फिल्मों में काम किया है, 30 से 35 टीवी सीरियल्स में काम किया है।

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani